कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर 11 घंटे से लगा भीषण जाम

हमीरपुर। जनपद में मौरंग के ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से कानपुर-सागर नेशनल हाइवे-34 में पन्द्रह किमी जाम लग गया। पिछले 10 घंटे से आवागमन ठप है। जाम में सैकड़ों वाहनों और रोडवेज बसें फंस गयी हैं। कानपुर से आने वाले बैंक कर्मियों और अधिकारी भी जाम में फंस गये हैं।
यहां से कानपुर जा रही एम्बुलेंस भी बीच रास्ते में फंस गयी है। पड़ोसी जनपद के साथ यहां की पुलिस जाम खुलवाने में जुटी हुयी है। जाम में यमुना और बेतवा पुलों में बड़ी संख्या में वाहन खड़े हैं।
हमीरपुर और पड़ोसी जनपद कानपुर की सीमा पर बुधवार की रात अवैध मौरंग और ओवर लोडिंग के खिलाफ एआरटीओ व खनिज अधिकारी ने टीम  बनाकर कार्रवाई  शुरू की तो देखते ही देखते नेशनल हाइवे में जाम लग गया। चालक कार्रवाई  से बचने के लिये ट्रक छोड़ कर भाग भी गये। यमुना पुल पार चेकिंग अभियान से कई किमी तक लम्बा जाम लग गया। सुबह होते-होते ये जाम हमीरपुर में भी कई किमी तक लग गया।
बेतवा पुल से लेकर कुंडौरा तक जाम लग गया है। यमुना पुल पार सजेती तक भी जाम के कारण हाइवे में आवागमन बाधित है। जाम को खुलवाने में पुलिस का भी पसीना छूट रहा है। कोतवाली और कुछेछा चौकी पुलिस समेत यातायात के सिपाहियों को मौके पर लगाया गया है। यमुना और बेतवा पुल में ही सैकड़ों की संख्या में वाहन और रोडवेज बसें जाम के कारण खड़ी हो गयी हैं।
पिछले 11 घंटे तक जाम रहने से कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में आवागमन ठप है। यातायात और स्थानीय पुलिस जाम खुलवाने के लिये लगातार प्रयास कर रही है। जाम में फंसी बसों में सवार यात्री भी बेहाल हो गये हैं। कानपुर से ड्यूटी पर आने वाले तमाम बैंक कर्मचारी और अधिकारी जाम में फंस गये है। जबकि यमुना पुल पार नवेली थर्मल पावर प्लांट के कर्मचारी भी जाम से परेशान हैं।
यहां के यातायात प्रभारी अरविन्द कुमार मिश्रा ने आज सुबह बताया कि पड़ोसी जनपद की सीमा में ओवर लोडिंग के खिलाफ चलाये गये अभियान के कारण जाम लगा है। पूरी रात जाम खुलवाने के लिये मौके पर कार्रवाई की गयी है। अब धीरे-धीरे जाम खुल रहा है। कुछ ही घंटे में हाइवे में आवागमन सामान्य हो जायेगा। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान चालक ट्रकों को बीच सड़क पर खड़ा करके भाग जाने से जाम की समस्या पैदा होती है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago