BJP को बड़ा झटका, JJP ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। बीजेपी की खट्टर सरकार में शामिल गठबंधन सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने घोषणा की है कि वह लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। खास बात ये है कि इस पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं।

हरियाणा में जेजेपी के एक नेता ने दुष्यंत चौटाला के हवाले से कहा कि जेजेपी समन्वय समिति ने गठबंधन के मुद्दे पर दो दौर की बातचीत की है। उन्होंने कहा कि हिसार और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीटें जेजेपी की प्राथमिकता हैं, जिन पर गठबंधन की संभावना पर चर्चा की जा सकती है। पार्टी 10 की 10 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है।

पार्टी नेता ने कहा कि जेजेपी अब तक छह लोकसभा सीटों पर सफल रैलियां कर चुकी है और 13 मार्च को सातवीं रैली हिसार में होगी, जिसमें जनता को हिसार में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी। सिरसा में हुई चुनाव समन्वय समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।

हालांकि एक सवाल के जवाब में चौटाला ने कहा कि क्षेत्रीय दल लगातार एनडीए में शामिल हो रहे हैं। उन्‍होंने कहा, ”बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पिछले साढ़े चार साल में किसानों और आम आदमी को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से सफल रही है और हम भविष्य में भी इसी सोच के साथ काम करते रहेंगे।”

हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ”यह उनका अपना राजनीतिक फैसला है और बृजेंद्र सिंह ने (जेजेपी के साथ) गठबंधन खत्म करने की मांग के एक साल बाद यह फैसला लिया है।” उन्होंने कहा कि समय बताएगा कि बृजेंद्र सिंह हिसार में रहेंगे या सोनीपत जाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here