बेंगलुरु। वनडे विश्व कप 2023 के 35वें मुकाबले में आज न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को विश्व कप में 5 मैचों की मेजबानी मिली है जिनमें से अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बचे दोनों मैच जीतने होंगे। इस मैदान पर 28 वनडे मैच खेले जा चुके हैं।
12 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 13 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है, 3 मैच बेनतीजा भी रहे। यहां सर्वोच्च स्कोर भारत (383/6, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2013) के नाम और न्यूनतम स्कोर इंग्लैंड (156, खिलाफ श्रीलंका, 2023) के नाम दर्ज है।
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बचे दोनों मैच जीतने होंगे। वहीं न्यूज़ीलैंड को भी आज का मैच जीतना होगा, लगातार 4 जीत से शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड की लय बिगड़ गई है। उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा। इससे उसके 7 मैचों में 8 अंक हैं। वहीं पाकिस्तान के 7 मैचों में 6 अंक हैं। टूर्नामेंट की बात करें, टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
पिच रिपोर्ट
वनडे विश्व कप के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम की तीन लाल मिट्टी की पिचों का चयन किया गया है। लाल मिट्टी की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद प्रदान करती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनर्स की भी मदद मिलने लगती है। बल्लेबाज अगर शुरुआती आक्रमण झेल गए तो बड़े स्कोर बनाने में कामयाब हो सकते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 260 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 217 रन का है। मौसम विभाग के अनुसार, बेंगलुरु में शनिवार को बारिश की 51 प्रतिशत संभावना है। शाम 5 बजे के आसपास तूफान की भी संभावना है। शनिवार को दिन का तामपान 27 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 21 डिग्री रहेगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हैनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग, काइल जेमिसन.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमामुल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम