लखनऊ। लोकसभा चुनाव में अब बेहद कम दिन का वक्त रह गया है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग किसी भी दिन लोकसभा चुनाव की डेट का ऐलान कर सकती है।
इसको लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है और राज्य का दौरा कर अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है तो दूसरी तरफ राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है।
जनता के बीच जा रहे हैं और समर्थन की मांग कर रहे हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार जनता का दिल जीतने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं और बड़ी घोषणा कर रहे हैं।
इस बीच लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार एक बड़ा फैसला ले सकती है। दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर सकती है।
24 फरवरी को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपए है… भारत के मेट्रोसिटी में दिल्ली ही एकमात्र शहर है, जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से कम है…
इससे तेलों के दामों पर गिरावट देखने को मिल सकती है। बता दें कि पेट्रोल-डीजल पर वर्तमान में केंद्र सरकार करीब 20 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी ली जा रही है जबकि राज्यों का टैक्स 15 रुपए प्रति लीटर के आसपास है।
माना जा रहा है कि पिछली बार की तरफ इस बार चुनाव से ठीक पहले पेट्रोल-डीजल पर 5 रुपए तक एक्साइज ड्यूटी घटा सकती है। इसको लेकर कयासों का दौर जारी है क्योंकि लोकसभा चुनाव बेहद करीब है।
साल 2021 में गुजरात और हिमाचल चुनाव के साथ-साथ यूपी समेत 5 राज्यों के चुनाव से पहले पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर का वैट कम कर दिया था। अब माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले फिर ऐसा काम किया जा सकता है।