एक अन्य ट्वीट में रक्षा मंत्री ने कहा, गलवान में सैनिकों की क्षति परेशान करने वाली और दर्दनाक है। हमारे जवानों ने अनुकरणीय साहस और वीरता का प्रदर्शन किया और भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं का निर्वहन करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया।
बता दें कि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात लद्दाख की गलवान घाटी में चीन और भारतीय सेना के बीच हुई झड.प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। खबर है कि चीनी सेना के भी कई जवान मारे गए हैं और उन्हें भी भारी क्षति हुई है। लेकिन चीनी सरकार या सेना की तरफ से उनके हुए नुकसान को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस संघर्ष के बाद सीमा पर हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं।