गुजरात कांग्रेस के विधायक बाड़ाबंदी के बाद अहमदाबाद शिफ्ट

सिरोही। गुजरात से लगती सीमा पर सिरोही जिले के आबूरोड स्थित एक रिसोर्ट में गुजरे 10 दिनों से बाड़ाबंदी के तहत लाए गए गुजरात कांग्रेस के 20 विधायक गुरुवार को अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। बाड़ाबंदी में रहे ये विधायक गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे अपनी-अपनी गाडिय़ों से अहमदाबाद के दूसरे रिसोर्ट के लिए रवाना हुए।

Advertisement
अम्बाजी से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस रिसोर्ट में उत्तरी गुजरात और मध्य गुजरात के कांग्रेस विधायक ठहरे हुए थे। सभी विधायक अपनी-अपनी गाड़ी को लेकर गुजरात के दूसरे रिसोर्ट की ओर रवाना हुए। अब वे अहमदाबाद के ताज होटल में रुकेंगे, जहां उन्हें राज्यसभा चुनाव में मतदान को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें राज्यसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया समझाई जाएगी।
गुजरात में जब से राज्यसभा चुनाव घोषित हुए, तभी से गुजरात कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है। गुजरात कांग्रेस के एक के बाद एक विधायकों की ओर से इस्तीफे दिए जाने के बाद शेष विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए 20 से अधिक विधायकों को आबूरोड़ के समीप एक रिजॉर्ट में लाया गया था। पिछले 10 दिनों से गुजरात कांग्रेस के 20 से ज्यादा विधायक यहां रुके हुए थे। 19 जून को गुजरात राजयसभा के चुनाव में चार सीटों के लिए पांच उम्मीदवार खड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here