2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में दिल तोड़ने वाली हार के कारण लिया सन्यास : एबी

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जिस तरह से दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था, उससे उनका दिल टूट गया था और यही उनके अचानक संन्यास का प्रमुख कारण बना। एबी डीविलियर्स ने कहा कि उस हार से वो काफी निराश हो गए थे।

Advertisement

एबी डीविलियर्स ने हर्षा भोगले के साथ क्रिकबज्ज इन कन्वर्सेशन शो में कहा, उस हार ने मुझे पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया था लेकिन मैं खेलता रहा। काफी मुश्किल होते हुए भी मैंने मैदान में रहने की कोशिश की। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और अब भी मेरी कई यादें हैं और लोगों के साथ दोस्ती भी है।

एबी डीविलियर्स की गिनती दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है। 2018 में उन्होंने अपने 14 साल के लंबे करियर के बाद संन्यास ले लिया था। एबी डीविलियर्स काफी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद संन्यास का ऐलान करके सबको चौंका दिया था। एबी डीविलियर्स ने कहा कि वो थका हुआ महसूस कर रहे थे, इसलिए संन्यास का एक कारण ये भी रहा। हमें हार का सामना करना पड़ा।

कुछ महीने बाद हमारी टीम फिर से इकट्ठा हुई। हमें नए सिरे से फिर से शुरुआत करनी थी लेकिन मैं वर्ल्ड कप की उस हार को भुला नहीं पा रहा था। उस हार से मुझे तगड़ा झटका लगा था। मेरे लिए कुछ महीने काफी कठिन रहे थे। शायद मैं उस वक्त खुद को अकेला महसूस कर रहा था लेकिन मुझे किसी की मदद उस वक्त मांगनी चाहिए थी।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को 2015 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वो मैच काफी रोमांचक था और ग्रांट इलियट ने छक्का लगाकर न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचा दिया था। उस हार के बाद मोर्ने मोर्कल की आंखों में आंसू आ गए थे और दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। निश्चित तौर पर एबी डीविलियर्स भी उस हार से काफी दुखी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here