बीसीसीआई में एक और विकेट गिरा, सबा करीम का इस्तीफा

नई दिल्ली। बीसीसीआई में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। जहां एक ओर बीसीसीआई कोरोना काल में आईपीएल कराने के लिए अड़ा हुआ है तो दूसरी ओर उसके कुनबे में भी खुलकर रार देखने को मिल रही है। अभी हाल में बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के इस्तीफा दिया था। इसके बाद अब सबा करीम का विकेट बीसीसीआई से गिर गया है।

Advertisement

सबा करीम को बीसीसीआई महाप्रबंधक -क्रिकेट परिचालन के पद से इस्तीफा देने को कहा गया है। सबा करीम को खुद बीसीसीआई ने इस्तीफा देने को कहा था। दरअसल सबा करीम के कामकाज से बीसीसीआई खुश नहीं था। कहा जा रहा है कि वह घरेलू क्रिकेट के लिये करीम की योजना से संतुष्ट नहीं था। पीटीआई के हवाले से खबर है कि खुद बीसीसीआई ने सबा करीम को इस्तीफा देने को कहा था। बीसीसीआई से जुड़े एक शख्स ने न्यूज एजेंसी को बताया है कि ‘हां, उन्हें इस्तीफा देने को कहा गया है।

इसका एक कारण यह है कि वह कोविड-19 महामारी को देखते हुए घरेलू क्रिकेट के लिये कोई ठोस योजना तैयार नहीं कर पाये, घरेलू क्रिकेट के दिसंबर से पहले शुरू होने की संभावना नहीं है, क्योंकि देश में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं।

उधर खबर है कि आईपीएल सितम्बर में खेला जाएगा तो ऐसी स्थिति में घरेलू क्रिकेट नहीं खेला जा सकता है। बता दें कि भारत के लिये एक टेस्ट और 34 वनडे खेलने वाले 52 वर्षीय करीम को दिसंबर 2017 में बीसीसीआई द्वारा इस पद पर नियुक्त किया गया था लेकिन घरेलू क्रिकेट को लेकर उनकी ठोस योजना नजर नहीं आ रही थी और बीसीसीआई इस वजह से उनसे खुश नहीं था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here