नई दिल्ली। देशभर में आज ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मनाई जा रही है। यह त्योहार ईद के 70 दिन बाद कुर्बानी के पर्व के रूप में मनाया जाता है, जो लोगों को सच्चाई की राह में अपना सबकुछ कुर्बान कर देने का संदेश देता है। कोरोना संकट के कारण इस बार ईद का जश्न भी फीका रहा था और अब बकरीद पर भी बाजार और मोहल्ले सूने पड़े हैं। लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए इस त्योहार को मना रहे हैं। लोग एहतियात बरतते हुए मस्जिदों में नमाज भी अदा कर रहे हैं। यूपी में बकरीद को लेकर खास गाइडलाइंस जारी की गई है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट के जरिए ईद उल-अजहा शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि ईद मुबारक। ईद-उल-जुहा का त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है तथा लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है। आइए, इस मुबारक मौके पर हम अपनी खुशियों को जरूरतमंद लोगों से साझा करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
पीएम मोदी ने भी दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि ईद मुबारक! ईद अल-अधा पर बधाई। यह दिन हमें एक न्यायपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है। भाईचारे और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जा सकता है।
इस मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जिस तरह का कोरोना संकट आज पूरी दुनिया के सामने है उसकी वजह से इबादत तो हो रही है लेकिन हिफाजत के साथ और इस इबादत में जुनून और जज़्बे में कमी नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मौके पर ट्वीट कर लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सभी को ईद अल-अज़हा मुबारक।
मायावती बोली ईद-अल-अजहा की दिली मुबारकबाद
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि देश में सभी भाई-बहनों को ईद-अल-अजहा (बक़रीद) की दिली मुबारकबाद व शुभकामनायें। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण यह त्योहार भी सादगी से घर पर ही मनायें ताकि आप सभी लोग कोरोना महामारी से सुरक्षित रहें तथा इस मौके पर ग़रीबों व ज़रूरतमन्दों की मदद करना न भूलें।
सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए मस्जिद में सामूहिक नमाज पर रोक लगाई है। इसके साथ खुले में जानवरों की कुर्बानी करने और मांस ले जाने की अनुमति भी नहीं होगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य एहतियात का पालन करते हुए बकरीद का जश्न मनाने के निर्देश दिए गए हैं।
खुली रहेंगी मिठाई की दुकानें
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में शनिवार-रविवार को लॉकडाउन भी लागू किया गया है, जिसकी अवधि शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू हो जाती है और यह सोमवार सुबह 5 बजे तक रहती है। ऐसे में लॉकडाउन के मद्देनजर कई दुकानों को बंद रखने के निर्देश इन दो दिनों में दिए गए हैं। लेकिन बकरीद और रक्षाबंधन को देखते हुए 1 से 3 अगस्त के बीच शनिवार और रविवार को भी मिठाई, बेकरी, पशु विक्रय और राखी की दुकानों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी गई है। रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार, 3 अगस्त को है।
नई ‘अनलॉक’ गाइडलाइंस, वीकेंड पर बंद रहेंगे बाजार
सरकार ने अनलॉक-3 की भी घोषणा कर दी है, जो 1 अगस्त यानी आज से ही लागू होने जा रहा है। इसके तहत रात के समय के कर्फ्यू को जहां खत्म कर दिया गया है, वहीं 5 अगस्त से जिम खोलने की अनुमति भी दी गई है। गाइडलाइंस के मुताबिक, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह भी सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य जरूरी एहतियात के साथ आयोजित किए जाएंगे।