नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम पर गुजरात टाइटंस ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में 39 रनों से हरा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते तीन विकेट विकेट खोकर 198 रन बनाए थे। कोलकाता का टीम 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी।
गिल ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और तीन चौकों की मदद से 90 रन बनाए। जोस साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। अंत में जोस बटलर ने 23 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद पारी खेली।
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में क्विंटन डिकॉक को बाहर कर रहमानुल्लाह गुरबाज को खिलाया। लेकिन उनका ये दांव चला नहीं। गुरबाज पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। गुरबाज ने चार गेंदों पर एक रन बनाए। सुनील नरेन ने जैसे ही आक्रामक रुख अपनाना चाहा राशिद खान ने उनकी पारी का अंत कर दिया। वह राहुल तेवितया के हाथों लपके गए।
रहाणे और अय्यर ने संभाली पारी
कोलकाता पर संकट था। ऐसे में एक बार फिर कप्तान रहाणे ने टीम का साथ दिया और उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर टीम को संभाला। रहाणे ने इस सीजन का अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वह इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर स्टम्प हो गए। उनसे पहले अय्यर को साई किशोर ने पवेलियन भेज दिया था। वह 14 रन बनाकर आउट हुए।
अब सारी उम्मीदें आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह से थीं। रसेल ने साई किशोर पर कुछ अच्छे शॉट्स मार जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन राशिद खान की फिरकी के सामने उनका तूफान थम गया। 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वह स्टम्प हो गए। रसेल ने 15 गेंदों पर 21 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा। रमनदीप सिंह (1), मोईन अली (0) जल्दी पवेलियन लौट गए और फिर कोलकाता की हार तय हो गई।टीम ने अंगकृष रघुवंशी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा, लेकिन उसका ये दांव भी फेल हो गया। गुजरात ने ईशांत शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बुलाया और उन्होंने रिंकू सिंह को पवेलियन भेज दिया। वह 17 रन ही बना सके।
रहाणे ने जीता टॉस
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ईडन गार्डेंस स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, हालांकि यह कारगर साबित नहीं हुआ। शुभमन गिल ने उनकी परेशानियां बढ़ा दीं। पंजाब के इस नौजवान ने 2018 में जब कोलकाता की ओर से आइपीएल में पदार्पण किया था, तभी उन्होंने संकेत दे दिए थे कि वे लंबी रेस का घोड़ा हैं। 2020 व 2021 में उन्होंने कोलकाता के लिए सर्वाधिक रन बनाए। 2022 में जब वे गुजरात से जुड़े तो वहां भी अपना जौहर दिखाकर नई-नवेली इस टीम को उसके पहले ही सत्र में खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। गिल ने उस सत्र में 483 रन बनाए।
शुभमन-सुदर्शन की शतकीय साझेदारी
शुभमन और सुदर्शन ने गुजरात को बेहद मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े। गिल ने 34 गेंदों पर सत्र का अपना तीसरा तो सुदर्शन ने 33 गेंदों पर पांचवां पचासा जड़ा। आंद्रे रसेल ने साई को विकेटकीपर गुरबाज के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा।
सुदर्शन ने पहनी ऑरैंज कैप
कोलकाता के विरुद्ध मैच में अपना चौथा रन बनाते ही सुदर्शन ने लखनऊ के निकोलस पूरन से ऑरैंज कैप लेकर पहन ली। पूरन के आठ मैचों में 368 रन हैं जबकि सुदर्शन के अब इतने ही मैचों में 417 रन हो गए हैं। 36 गेंदों की उनकी पारी में छह चौके व एक छक्का शामिल रहा।
बटलर को दो-दो बार जीवनदान
इस मैच में कोलकाता का लचर क्षेत्ररक्षण भी देखने को मिला। पहले हर्षित राणा की गेंद पर वैभव अरोड़ा और उसके बाद वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर मनीष पांडे ने बटलर का कैच छोड़ा।
बेबस गेंदबाज
क्या ये वही गेंदबाज हैं, जिन्होंने पिछले दो मैचों में पहले चेन्नई को 103 और फिर पंजाब को 111 रनों पर समेट दिया था। गुजरात के बल्लेबाजों के आगे कोलकाता के गेंदबाज बेअसर दिखे। सांत्वना के नाम पर आंद्रे रसेल, हर्षित राणा व वैभव अरोड़ा को एक-एक विकेट मिला। वरुण चक्रवर्ती व सुनील नारायण की झोली खाली रही।