प्रशांत भूषण ने माफी मांगने से किया इनकार, कहा- नेक नीयत से किए थे कमेंट

नई दिल्ली। वर्तमान चीफ जस्टिस और चार पूर्व चीफ जस्टिस को लेकर किए गए ट्वीट के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में चल रहे अवमानना के मामले पर वकील प्रशांत भूषण ने जवाब दाखिल करके माफी मांगने से इनकार कर दिया है।
प्रशांत भूषण ने इस बात पर अफसोस जताया है कि सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बयान पर दोबारा विचार के लिए दो दिन का समय देने की बात कही थी लेकिन आदेश में लिखा कि बिना शर्त माफी मांगने के लिए समय दिया है। भूषण ने कहा है कि मेरे ट्वीट अच्छी नीयत से किए गए थे और वे संस्था की बेहतरी के लिए किए थे।
ऐसे में माफी मांगना सही नहीं है। पिछले 20 अगस्त को सुनवाई के दौरान प्रशांत भूषण ने महात्मा गांधी के बयान का हवाला देते हुए कहा था कि न मुझे दया चाहिए न मैं इसकी मांग कर रहा हूं।
मैं कोई उदारता भी नहीं चाह रहा। कोर्ट जो भी सज़ा देगा मैं उसे सहर्ष लेने को तैयार हूं। सुप्रीम कोर्ट ने बिना शर्त माफी मांगने के लिए आज तक का समय दिया था।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here