‘भाई ने जो भी किया, उसमें 100% दिया, अब न्याय और क्रांति भी 100% होना चाहिए’

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तीन महीने से भी ज्यादा समय गुजर चुका है।  सुशांत की बहन श्वेता अभिनेता की मौत के बाद से सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। वह अक्सर सुशांत के थ्रोबैक वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।
एक बार फिर से श्वेता ने सुशांत की थ्रोबैक तस्वीर साझा की है।  उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया है। जिसमें से एक तस्वीर में सुशांत वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं ,वहीं दूसरी तस्वीर फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान की है। श्वेता ने इस कोलाज को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा-‘भाई ने जो भी किया, उसमें अपना 100% दिया। अब न्याय और क्रांति भी 100% होनी चाहिए।’
श्वेता के इस पोस्ट के बाद फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस की बात करें तो सीबीआई और एनसीबी दोनों ही जांच में लगी हुई हैं। एनसीबी ड्रग्स मामले की जांच कर रही हैं। एनसीबी रिया चक्रवर्ती उनके भाई शौविक समेत कई ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार कर चुकी है। श्वेता सिंह सुशांत की निधन के बाद से लगातार उनके लिए आवाज उठा रही है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here