बढ़ी परेशानी: एनडीए में बढ़ती दरार को कैसे कम करेगी बीजेपी

पटना। बिहार के विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे लेकिन लेकिन जिस तरह से चिराग पासवान मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हैं उससे साफ जाहिर है कि भले ही एनडीए राज्‍य में सरकार बना लें, लेकिन शिवसेना और अकाली दल के एनडीए से अलग होने से बीजेपी नीत गठबंधन में जो दरार आई थी वो बिहार चुनाव में अब गहरी खाई का बढ़ गई है।

Advertisement

एनडीए से अलग होने के बाद लोजपा अध्‍यक्ष चिराग पासवान जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं और नीतीश कुमार को घेर रहे हैं। माना जा रहा है कि चिराग के बगावती तेवरों का असर नतीजों पर भी पड़ेगा और चुनाव परिणाम आने के बाद भी दिखेगा।

बिहार में जदयू और लोजपा में जिस तरह से तलवारें खिंची हुई हैं उसे देखते हुए दोनों का अब लंबे समय तक एनडीए में एक साथ रहना मुश्किल होगा। बता दें कि बीते लोकसभा चुनावों के बाद एनडीए से उसके दो बड़े घटक शिवसेना व अकाली दल अलग हो चुके हैं।

दूसरी ओर पिछले छह सालों में बीजेपी का अपना विस्तार तो तेजी से हो रहा है, लेकिन उसके सहयोगी दलों की संख्या घटती जा रही है। एनडीए में गिनती के लिए कई दल शामिल हैं, लेकिन लोकसभा व विधानसभाओं में ताकत देखें तो यह संख्या काफी कम रह गई है।

तीन साल पहले जदयू के एनडीए में वापसी के बाद लगा था कि एनडीए अब ज्यादा मजबूत होगा, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद एनडीए में दरारें उभरनी शुरू हो गई। शिवसेना और अकाली दल जैसे विचारधारा से मेल खाने वाले सहयोगी उससे अलग हो गए। इससे पहले चंद्र बाबू नायडू और उपेंद्र कुशवाहा पहले ही एनडीए से नाता तोड़ चुके हैं।

अब जिस तरह से जदयू और लोजपा में घमासान मचा हुआ है और बिहार में लोजपा अलग चुनाव लड़ रही है, उससे लगता है कि चुनावों के बाद एनडीए को एक और बड़ा झटका लग सकता है। जदयू की तरफ से भाजपा पर लगातार दबाब बढ़ रहा है कि वह लोजपा से नाता तोड़े।

भाजपा भी कोई फैसला लेने से पहले बिहार के चुनाव नतीजों का इंतजार कर रही है। इसके बाद की स्थितियों से तय होगा कि एनडीए में कौन रहेगा और कौन नहीं। ऐसी स्थिति भी आ सकती है कि दोनों दलों का एनडीए में रहना मजबूरी हो जाए।

इस बीच बीजेपी को पश्चिम बंगाल में भी झटका लगा है। दार्जिलिंग क्षेत्र में उसकी ताकत गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने एनडीए से हटकर तृणमूल कांग्रेस के साथ जाने का फैसला किया है। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं उसे देखते हुए यह बीजेपी के लिए एक झटका है क्योंकि उसने राज्य में बदलाव के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here