नई दिल्ली। वीवो ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन वीवो वी20 एसई लॉन्च किया। यह वीवो वी20 सीरीज में लेटेस्ट एडिशन है और इसकी कीमत 20,990 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन की बिक्री तीन नवम्बर से शुरू होगी और इसे वीवो इंडिया ई-स्टोर के अलावा प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर से खरीदा जा सकता है।
वीवो का यह नया स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट से लैस है और इसे 8जीबी रैम तथा 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च किया गया है।
इस डिवाइस में 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच भी है और इसका बॉकी स्क्रीन रेशियो 90:12 प्रतिशत है।
इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा 32एमपी का है और इसमें सुपर नाइट सेल्फी, ऑरा स्क्रीन लाइट और अन्य फीचर्स हैं।
रियर में इसमें तीन कैमरे हैं। मेन कैमरा 48एमपी का है। यह फोन 4100एमएएच बैटरी से चलता है और 33वॉट फ्लैश चार्ज तकनीक को सपोर्ट करता है।