अबू धाबी। IPL 2020 की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस की मजबूत टीम का मुकाबला पहले खिताब के लिए जद्दोजहद कर रही दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को होने वाले पहले क्वालीफायर में कांटे का मुकाबला होने की संभावना है।
मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। आज जो टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। हारने वाली टीम को 6 नवंबर को होने वाले एलिमिनेटर की विजेता टीम से दूसरे क्वालिफायर मैच में भिड़ना होगा। दूसरा क्वालिफायर जीतने वाली टीम 10 नवंबर को फाइनल खेलेगी। एलिमिनेटर मैच अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।
बता दें कि, इससे पहले लीग स्टेज में मुंबई-दिल्ली का दो बार आमना-सामना हुआ था। पहले मैच में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट और दूसरे मैच में 9 विकेट से हराया था। लीग स्टेज में मुंबई और दिल्ली प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में जगह बनाने में सफल रहीं। मुंबई ने 14 में से 9 मैच जीते और 5 हारे। उसने 18 प्वाइंट्स के साथ उसने टॉप पोजिशन हासिल की। वहीं, दिल्ली ने 14 में से मैच 8 जीते और 6 हारे। वह 16 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रही।
दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 26 मैच खेले गए हैं। जिसमें से मुंबई ने 14 जीते हैं। जबकि दिल्ली 12 मैच जीतने में सफल रही है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो, मुंबई ने यहां अब तक 9 मैच खेले हैं। जिसमें से 5 जीते हैं और 4 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दिल्ली के अब तक यहां 6 मैच हुए हैं। जिसमें से उसने 1 जीता और 5 मैचों में उसे हार मिली है।