मॉडलिंग मुश्किल काम नहीं है बस जरूरत है थोड़े बदलाव और समझदारी की : नील मिश्रा

असम में पैदा हुई और आजमगढ़ में पली-बढ़ी युवा मॉडल नील मिश्रा आज कई जगह अपना परचम लहरा चुकी है। कभी हार न मानने वाली नील मिश्रा का कहना है कि मॉडलिंग मुश्किल काम नहीं है जरूरत है समझदारी और बदलाव की।

Advertisement

अति सुंदर होने के कारण शुरू से ही स्कूल कॉलेज में सहेलियां इन्हें बहुत पसंद करती और मोटिवेट करती “तुम टैलेंटेड हो और सुंदर भी कुछ पड़ा कदम उठाओ” बस इनके मन में आ गया कि कुछ बड़ा काम करना है और अपने परिवार का नाम रोशन करना है ।

बस शुरू कर दी खोज और एक दिन पता चला कि फर्रुखाबाद में मिस यूपी 2016 का कांटेक्ट हो रहा है और पार्टिसिपेट कर लिया। बस फिर क्या था उन्होंने अपने टैलेंट और हुनर से मिस यूपी 2016 का खिताब अपने नाम लिखवा लिया।

बताया जाता है कि दर्शकों ने भी इनकी स्टेज परफॉर्मेंस और कॉन्फिडेंस को खूब सराहा । इनके परिवार में एक खुशी की लहर आ गई ।लेकिन सफर बस शुरू नहीं हुआ था। क्योंकि नील को और ऊंचाइयां छूनी थी । छोटे से शहर में रहकर यह संभव नहीं था। फिर क्या था परिवार को मना कर यह दिल्ली पहुंची और किस्मत ने इन्हें ठोकरें खाने नहीं दी बस दस्तक दे दी।

अब क्या था नील मिश्रा का चयन हो गया एक बहुत बड़े चैनल के लिए जो युवाओं को बहुत पसंद आता है वह है एमटीवी। एमटीवी के एक के बाद एक शो जो काफी पसंद किए गए उनमें इनकी भी प्रतिभा शामिल थी । कुछ ही वर्षों में इन्हें कई बड़े कार्यक्रमों में शोस्टॉपर, सेलिब्रिटी गेस्ट और चीफ गेस्ट जैसे सम्मान मिले।

दिल्ली और यूपी में अपना नाम बनाने वाली कंपनी द फैशन मंथली मॉडलिंग एजेंसी के मंच पर कई बार इन्हें सेलिब्रिटी गेस्ट का सम्मान प्राप्त हुआ। हाल ही में नील टी सीरीज के बैनर तले एल्बम में काम कर चुकी हैं ।

नील मिश्रा आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में अपना जलवा बिखेरेंगी। नील मिश्रा का कहना है कभी भी किसी के सहारे का मोहताज नहीं होना चाहिए, स्वयं को अंदर से मजबूत करके अपनी ताकत को सामाजिक और रचनात्मक कार्यों में लगाना चाहिए और व्यस्त रहना चाहिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here