नियम अब कारगर नहीं : जेन सीमोर ने की मीटू नियमों की खिंचाई

लॉस एंजिल्स। अभिनेत्री जेन सीमोर को लगता है कि मीटू के लिए नियम अब कारगर नहीं हैं, क्योंकि लोग सचेत हो गए हैं और वे जानते हैं कि उन्हें क्या नहीं करना है।

Advertisement

फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, सीमोर ने कहा, “मुझे लगता है कि जैसे लोग विपरीत दिशा में जा रहे हैं। खास करके मीडिया व्यवसाय में लोग लोग अब बहुत सचेत हैं। अब इसके सभी नियम हास्यास्पद हैं।”

उन्होंने यह भी याद किया कि किस तरह 1972 में एक निर्माता ने जब उनकी जांघ को पकड़ लिया था, तो इसके बाद उन्होंने एक साल के लिए अभिनय छोड़ दिया था।

उन्होंने द सन न्यूजपेपर को बताया, “बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह तो और भी बेवकूफी भरी हरकत थी, कि एक व्यक्ति की वजह से मैंने वो चीज छोड़ दी थी, जो मुझे पसंद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here