तीसरा टी-20 LIVE: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, फिंच आउट, भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20 की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं। कप्तान एरॉन फिंच बिना खाता खोले आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर की बॉल पर हार्दिक पंड्या ने उनका कैच लिया।

Advertisement

रेग्युलर कप्तान फिंच चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेले थे। तब मैथ्यू वेड ने कप्तानी संभाली थी। इस मैच में फिंच की जगह बनाने के लिए मार्कस स्टोइनिस को बाहर किया गया।

स्टेडियम में 100% फैंस को अनुमति
ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स सरकार ने नए प्रोटोकॉल जारी किए हैं। इसके मुताबिक लोगों को अब कहीं भी आने जाने की छूट है। साथ ही सरकार ने स्टेडियम में भी 100% फैंस को एंट्री की अनुमति दी है। कोरोना के बाद ये पहला क्रिकेट मैच है, जिसमें 100% दर्शक स्टेडियम में पहुंचकर मैच देख रहे। इससे पहले 50% फैंस को ही अनुमति थी।

दोनों टीमें:
भारत: लोकेश राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, शार्दूल ठाकुर और टी नटराजन।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, डी’आर्की शॉर्ट, मोइसेस हेनरिक्स, सीन एबॉट, मिचेल स्वेप्सन, एंड्र्यू टाई, डेनियल सैम्स और एडम जम्पा।

भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में दूसरी सीरीज क्लीन स्वीप करने का मौका

यदि टीम इंडिया यह मैच जीतती है, तो वह ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में दूसरी बार क्लीन स्वीप करेगी। इससे पहले मेजबान को जनवरी 2016 में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

टीम इंडिया ने अब तक लगातार 9 टी-20 जीते

भारतीय टीम पिछले 9 टी-20 मैच से अजेय है। यदि वह यह मुकाबला जीत लेती है, तो वह लगातार 10 टी-20 जीतने वाली वर्ल्ड की तीसरी टीम बन जाएगी। इस मामले में टीम इंडिया पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगी। टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पहले और दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान टीम है।

टीम टी-20 जीते साल
अफगानिस्तान 12 2018-19
अफगानिस्तान 11 2016-17
पाकिस्तान 09 2018
भारत 09* 2020

 

भारत के पास लगातार तीसरी सीरीज में क्लीन स्वीप का मौका
टीम इंडिया के पास लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीतने का मौका है। अजेय की बात करें तो भारत पिछली 6 सीरीज से हारा नहीं है। टीम के पास लगातार तीसरी सीरीज में विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप करने का मौका है। इससे पहले भारतीय टीम इसी साल जनवरी में श्रीलंका को 2-0 और न्यूजीलैंड को 5-0 से हरा चुकी है।

भारत 2008 से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज नहीं हारा
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का टी-20 में रिकॉर्ड काफी बेहतर है। वह पिछले 12 साल से ऑस्ट्रेलिया में कोई द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं हारी है। इससे पहले भारतीय टीम को फरवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया से उसी के घर में टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here