राजकोट। रणजी मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टेस्ट कैप हासिल करने वाले बल्लेबाज प्रथ्वी शा ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। राजकोट में खेले जा रहे 2 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं। अपना पहला टेस्ट खेल रहे पृथ्वी शॉ 102 रन बनाकर नाबाद हैं तो दूसरी छोर पर लोकल ब्वॉय चेतेश्वर पुजारा 84 रन पर खेल रहे हैं। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतने की बड़ी वजह हैं। टीम इंडिया वेस्टइंडीज को अपने घर का रिकॉर्ड खराब करने का कोई मौका नहीं देना चाहती है। वहीं वेस्टइडीज पिछले 24 सालों में जीत के सूखे को खत्म करने तैयारी में है।
इसके पहले भारतीय फैंस को उस वक्त करारा झटका लगा जब केएल राहुल पहले ही ओवर में चलते बने। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम से एक शानदार शुरुआत की उम्मीद थी। मगर पहले ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल बगैर खाता खोले तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल की एक अंदर आती गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इस मैच में सभी की नजरें देश को अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले बल्लेबाज शॉ पर हैं। उन्होंने लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम के भविष्य के रूप में उन्हें देखा जा रहा है। पृथ्वी अब भारत के टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 293वें क्रिकेटर बन गए हैं। पृथ्वी को टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कैप दी। 9 नवम्बर 1999 को जन्में 18 वर्षीय 329 दिन की उम्र में पृथ्वी को कप्तान विराट कोहली ने खुद 293 नंबर की टेस्ट कैप सौंपकर टीम में शामिल किया था। टॉस से पहले टीम इंडिया ने हर्डल बनाकर पृथ्वी शॉ को ये सम्मान दिया।
इसके बाद जो हुआ वो इतिहास है। पृथ्वी शॉ ने डेब्यू में इस धमाकेदार प्रदर्शन से सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया। दरअसल पृथ्वी शॉ सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले सचिन अपने पहले मैच में 15 रन ही बना पाए थे। मगर 21वीं शताब्दी में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ ने चेस की गेंद पर सिंगल चुराते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 7 दर्शनीय चौके भी जमाए। पृथ्वी शॉ ने अपने 14 फर्स्ट क्लास मैचों में अबतक 56.72 की शानदार औसत से 1418 रन बनाए हैं। वो 7 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके है। महज 18 साल के इस बल्लेबाज ने बेंगलुरू में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए की ओर से पृथ्वी शॉ ने तीन शतक ठोके थे।