खुराना फैमिली में नए मैंबर की एंट्री, खुले दिल से हुआ स्वागत

कामयाब फिल्मों के पर्याय बन चुके बॉलीवुड के डैशिंग स्टार आयुष्मान खुराना के परिवार में नए सदस्य की एंट्री हुई है। आयुष्मान और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप समेत पूरे परिवार ने इस खास सदस्य का खुले दिल से वेलकम किया है। खास बात ये है कि यह एक फीमेल है!
ताहिरा खुराना ने इस नए मैंबर का खुलासा सोशल मीडिया पर किया है। इस मैंबर के साथ तस्वीर शेयर करने के साथ ही उन्होंने बेहद प्यारा नोट लिखा, ‘हमारे परिवार की सबसे नई सदस्य! यह एक लड़की है और ये पीनट है। हम सब उसके ऊपर पागल हो रहे हैं। मेरे बालों के लिए एक एक्सटेंशन है। पीनट की भी एक कहानी है। जिस व्यक्ति ने हमें पीनट को पाने में मदद की, उसने मुझे बताया हमेशा सबसे पहले मेल पपी को ही चुना जाता है। पीनट का भाई कितना भी प्यारा क्यों न हो, मैं इसे दूसरी पसंद नहीं बनने देना चाहती थी। प्लीज सभी लोग इसका स्वागत करें।’

तस्वीर में ऑफ-शोल्डर स्वेटर पहने हुए ताहिरा अपनी गोद में छोटी फीमेल पपी के साथ नज़र आरही हैं। ताहिरा पीनट के साथ काफी खुश और उत्साहित दिखाई दे रही हैं।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here