नई दिल्ली। दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, कल जैसे ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि ‘आप’ उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी, तो 70 सालों में पहली बार यूपी के नेताओं ने स्कूल और अस्पताल की बात करना शुरू की। उनके मुंह से स्कूल और अस्पताल की बात निकलना शुरू हुई।
Advertisement
उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों ने कहा कि वो दिल्ली स्कूल मॉडल बनाम यूपी स्कूल मॉडल पर बहस करना चाहते हैं। उन्होंने आकर यूपी के स्कूल देखने की चुनौती भी दी है। मुझे दोनों चुनौतियां स्वीकार हैं।
सिसोदिया ने कहा, मैं यूपी के शिक्षा मंत्री को बता दूं कि मैं बहस करने के लिए 22 दिसंबर को लखनऊ आ रहा हूं। आप बता देना की योगी जी से बहस करनी है या उपमुख्मंत्री या शिक्षा मंत्री से। मुझे समय और जगह भी बता दीजिए।