मुंबई। भारत में मी टू अभियान लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इसके समर्थन और विरोध में देश के अलग अलग कोने से लगातार आवाजें उठ रही है। बालीवुड में यह सिलसिला सबसे ज्यादा दिख रहा है ज्यादातर एक्टर इस अभियान के समर्थन में आ रहे है। यौन शोषण के खिलाफ ‘मी टू’ अभियान का समर्थन करते हुए बॉलिवुड ऐक्टर आयुष्मान खुराना ने कहा कि पुरुषों को समझना चाहिए कि सहमति क्या है। अपनी हालिया फिल्म ‘बधाई हो’ पर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने आयुष्मान यहां पीवीआर सिटी मॉल पहुंचे। ‘मी टू’ अभियान के भारत में जोर पकड़ने पर बात करते हुए आयुष्मान ने मीडिया से कहा, ‘मी टू अभियान एक अच्छा अभियान है लेकिन साथ ही मुझे लगता है कि दोनों पक्षों को अपनी बात कहने और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए समान अवसर दिया जाना चाहिए। लेकिन, यह कहने के साथ मैं कहना चाहता हूं कि महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और उन्हें परेशान नहीं किया जाना चाहिए।
महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च बताते हुए आयुष्मान ने कहा, ‘सभी वर्कप्लेस पर सख्त नियम होने चाहिए। यह केवल वर्कप्लेस के बारे में नहीं है बल्कि मुझे लगता है कि समाज के हर वर्ग में कोड ऑफ कंडक्ट का पालन किया जाना चाहिए, चाहे वह हमारे परिवार में हो या फिर हम जहां भी रह रहे होंयह पूछने पर कि क्या कार्यस्थलों में उत्पीड़न पर लगाम लगाने के लिए इस तरह के उपाय जरूरी हैं, आयुष्मान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें इन उपायों को बहुत पहले ही अपना लेना चाहिए था। लेकिन हमने जो भी उपाय किए हैं, वे बिल्कुल ठीक हैं।’ उन्होंने कहा, ‘महिलाओं को सुरक्षित महसूस होना चाहिए चाहे वह पत्रकारिता में हो या फिर कहीं भी।
आयुष्मान ने कहा हमें हमारी फिल्मों को शूट करने के लिए कभी बाहर भी जाना पड़ता है। हम देर रात तक शूटिंग करते हैं। एक भी महिला को वहां असुरक्षित नहीं महसूस करना चाहिए। साथ ही पुरुषों को समझना चाहिए की सहमति क्या है और बिना इसके आप किसी के साथ कुछ नहीं कर सकते।’ आयुष्मान ने कहा, ‘कोई भी बिना सहमति के अन्य व्यक्ति को नहीं छू सकता और अगर कोई ऐसा करता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’ मालूम हो कि ‘केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने ‘मी टू’ अभियान से निकलकर आए सभी मुद्दों की जांच के लिए चार सेवानिवृत न्यायाधीशों व एक वकील की समिति गठित करने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि विदेश से शुरू हुए इस कैंपन ने भारत में अपना बड़ा असर दिखाया है जिसमें देश की कई बड़ी नामी गिरामी हस्तियां इसके शिकंजे में फंस चुकी है।