Categories: मनोरंजन

Rashami Desai ने बताया डिप्रेशन-कास्टिंग काउच और कभी 2 वक्त रोटी नहीं थी नसीब

रश्मि देसाई छोटे परदे की दिग्गज अदाकाराओं में से एक हैं। एक्ट्रेस को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। इन दिनों रश्मि देसाई का एक इंटरव्यू खूब चर्चा में हैं। जिसमें ‘उतरन’, ‘बिग बॉस 13’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रश्मि ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा की है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने डिवोर्स, डिप्रेशन से लेकर कास्टिंग काउच और अपने स्ट्रगल डेज के बारे में बताया है।

रश्मि देसाई- ‘2 वक्त रोटी नहीं थी नसीब’
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इस इंटरव्यू में अपने फैमिली को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वो काफी ज्यादा गरीब परिवार से बिलॉन्ग करती थीं। रश्मि देसाई की परवरिश उनकी मां ने बतौर सिंगर मदर की है। हालांकि बचपन में उनके घर में इतने पैसे नहीं रहते थे इस वजह से वो पढ़ाई भी काफी मुश्किल से कर सकींं।

रश्मि देसाई ने बताया कि उनकी मां ने शिक्षा को लेकर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं किया और उन्हें अच्छी एजुकेशन दिलाई। रश्मि देसाई कहा, ‘कई बार घर में त्यौहार के वक्त पैसे नहीं होते थे। सब खुशियां मनाते थे ऐसा भी हुआ कि कई बार तो हमें 2 वक्त रोटी नसीब नहीं थी।’

रश्मि ने बताया, ‘मेरा बपचन इतना आसान नहीं था। मां का तलाक हो चुका था और लाइफस्टाइल काफी मुश्किल थी। ऐसी एक औरत थी जो मुझपर नजर रखती थी कि मैं हाथ में आ जाऊं तो मुझे उठाकर ले जाया जाए। एक अंकल भी थे जिन्होंने 6-7 साल की उम्र में मुझे गलत तरीके से बस में छूने की कोशिश की थी।’

जब डिप्रेशन में चली गईं रश्मि देसाई
रश्मि की अभिनेता नंदीश संधू से ‘उतरन’ के सेट पर मु​लाकात हुई थी और 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि, शादी के लगभग 6 साल बाद उनका रिश्ता टूट गया। जब दोनों के तलाक की खबर सामने आई फैन्स काफी हैरान हो गए थे। रश्मि ने इस बारे में बताया, ‘मैंने तलाक लिया तो लोगों ने मुझे जज करना शुरू कर दिया कि इसी में कोई दिक्कत होगी, ऐसे ताने देने लगे।

मैं कभी नहीं चाहती थी कि तलाक हो और इसके लिए मैंने हर संभव कोशिश की। क्योंकि मैंने उसे खुद से भी ज्यादा चाहा। मगर जब कोई उम्मीद नहीं दिखी तब मैंने ही खुद कह दिया कि ऐसे रिश्ते में रहने का मतलब नहीं है हम अलग हो जाते हैं। इसके बाद में डिप्रेशन से भी गुजरी।’

16 की उम्र में फेस किया कास्टिंग काउच 
रश्मि ने काफी कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम जमाना शुरू कर दिए थे। शुरुआती दौर को लेकर रश्मि ने बताया कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। बकॉल रश्मि, ‘मैं तब 16 साल की थी मुझे आज भी याद है उसका नाम सूरज था। अब वो कहां है मुझे नहीं पता, लेकिन उसने मेरा फायदा उठाने की हरसंभव कोशिश की।

पहली बार मैं उससे मिली थी तब मुझे इंग्लिश नहीं आती थी और उसे पता था कि मुझे इंडस्ट्री के बारे में तब कुछ नहीं पता था। उसने मुझे मोलेस्ट करने के लिए ऑडीशन पर बुलाया जहां कोई भी नहीं था सिवाय उसके। मेरी ड्रिंक में कुछ मिलाकर मेरा फायदा उठाने की भी कोशिश की थी।’

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

आतंकी हमले में बाल-बाल बचे छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। घटना बैसारन…

1 week ago

कश्मीरी बोले- टूरिस्ट नहीं लौटे तो बर्बाद हो जाएंगे: घाटी खाली-बुकिंग्स कैंसिल

कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 27 टूरिस्ट की जान ले ली। यही बात सबसे…

1 week ago

65 साल पुराना जल समझौता रोका: वीजा रद्द, बॉर्डर बंद; फैसलों के मायने

पहलगाम हमले के दूसरे दिन भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार माना है। पीएम…

1 week ago

जामिया उम्मुल लिलबनात ने पहलगाम आतंकी घटना की कड़ी निंदा की

कैंडल जलाकर और 2 मिनट मौन रहकर मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई …

1 week ago

कटाक्ष टिप्पणी..पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों…

पहलगाम हमला : बहुत खुशी हुई  पहलगाम हमले में हमारे 27 परिजन मारे गए यह…

1 week ago

भाजपा कार्यालयों के समक्ष गांधीवादी तरीके से करेंगे विरोध प्रदर्शन- अविनाश

लखनऊ, 23 अप्रैल 2025।आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी…

1 week ago