इंस्टैट मैसेजिंग ऐप Whatsapp में यूजर्स के लिए कई उपयोगी व खास फीचर्स मौजूद हैं। कंपनी भी यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए आए दिन अपडेट व फीचर पेश करती रहती है। इस बार कंपनी ने डेस्कटाॅप यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नया काॅलिंग फीचर पेश किया है जिसकी मदद से यूजर्स अब डेस्कटाॅप से भी Whatsapp काॅलिंग का लाभ उठा सकेंगे। हालांकि, सामने आई रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है।
COVID 19 महामारी के चलते दुनियाभर में लोगों के बीच एक-दूसरे से कनेक्ट रहने के लिए वीडियो और ऑडियो काॅलिंग एक लोकप्रिय फीचर के तौर पर उतरा। यूजर्स के बीच ऑडियो और वीडियो काॅलिंग काफी लोकप्रिय हुई, लेकिन यह सुविधा केवल Whatsapp के मोबाइल ऐप में ही उपलब्ध थी।
डेस्कटाॅप से काॅलिंग के लिए जूम और गूगल मीट का उपयोग किया जा रहा था। लेकिन अब व्हाट्ऐप ने भी डेस्कटाॅप काॅलिंग फीचर पेश कर दिया है जो कि Zoom और Google Meet को कड़ी टक्कर देगा।
Whatsapp के नए फीचर की जानकारी WABetaInfo द्वारा दी गई है जिसमें बताया गया है कि व्हाट्सऐप ने डेस्कटाॅप के लिए वीडियो और ऑडियो काॅलिंग फीचर रोलआउट कर दिया है। जिसके बाद कुछ यूजर्स ने इसके स्क्रीनशाॅट्स भी शेयर किए हैं। जिसमें Whatsapp के डेस्कटाॅप वर्जन पर ऑडियो और वीडियो काॅलिंग फीचर शो हो रहा है। जो कि डेस्कटाॅप वर्जन में सर्च फीचर के पास मौजूद है।
हालांकि, अभी यह फीचर बीटा वर्जन में रोलआउट किया गया है और इसका लाभ कुछ चुनिंदा यूजर्स ही उठा सकेंगे। बता दें कि कंपनी पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि साल 2021 में यूजर्स को डेस्कटाॅप काॅलिंग फीचर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया हैै कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिएक कब तक रोलआउट होगा।