Wi-Fi की स्पीड बहुत कम है तो इन आसान टिप्स को फॉलो कर चुटकियों में करें तेज़

ज्यादातर लोग अपने घर से दफ्तर का काम कर रहे हैं। यही कारण है कि इंटरनेट के इस्तेमाल में इजाफा हुआ है। हालांकि, इस दौरान लोगों को स्लो वाई-फाई स्पीड की समस्या का सामना करना पड़ा है। अब परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Advertisement

इंटरनेट की स्पीड चेक करें

इंटरनेट या वाई-फाई स्लो चज रहा है तो सबसे पहले उसकी स्पीड चेक करें। इसके लिए आपको स्पीड टेस्टिंग वेबसाइट speedtest.net या fast.com का उपयोग कर सकते हैं। यहां आपको ऑटोमेटिकली आपके इंटरनेट की डाउनलोड और अपलोड स्पीड दिख जाएगी।

पहले चेक करें कि उसमें कितने डिवाइसेज कनेक्ट हैं। क्योंकि कई बार डिवाइसेज की संख्या ज्यादा होने से भी स्पीड कम हो जाती है। इसके अलावा आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, तो आप एक बार अपने सर्विस प्रोवाइडर से बात करके बेहतर प्लान के बारे में पता कर लें।

राउटर एक बार रिबूट जरूर करें

वाई-फाई राउटर पूरे दिन एक्टिव रहता है, जिससे वे कई बार गर्म हो जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि राउटर को थोड़ी देर के लिए ऑफ कर दें। या फिर राउटर को रिबूट कर दें। इससे राउटर सही काम करेगा और इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी।

सही जगह पर रखें वाई-फाई 

वाई-फाई राउटर को गलत जगह पर रखने से भी इंटरनेट की स्पीड प्रभावित होती है। अगर कमरे के कोने में राउटर रखा है, तो आपको इंटरनेट स्पीड कम मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here