4000 रुपये से कम में अपने नार्मल टीवी को बनाएं स्मार्ट TV

यह स्टिक आप मार्च के लास्ट तक Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगी। भारत में लॉन्च हुए कंपनी के इस ऐंड्रॉयड टीवी स्टिक की कीमत 3,999 रुपये है। इस किफायती स्ट्रीमिंग स्टिक को 4K HDR टीवी के साथ यूज कर उस नार्मल टीवी को स्मार्ट बनाया जा सकता है।

Advertisement

यह स्ट्रीमिंग स्टिक एंड्रॉयड टीवी 9 पाई को सपोर्ट करती है। जिसको यूज कर आप नेटफ्लिक्स, Amazon प्राइम वीडियो, यूट्यूब और ज़ी 5 सहित प्रमुख स्ट्रीमिंग ऐप और सर्विसेज को यूज कर पाएंगे। यूजर्स को अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी इसमें HDR10 और HLG विडियो सपॉर्ट भी ऑफर कर रही है।

Motorola 4K Android TV की खासियतें 
मोटोरोला 4K ऐंड्रॉयड टीवी की खासियतों कि बात करें तो इसमें इन-बिल्ट गूगल क्रोमकास्ट मिल जाता है।
कंपनी इस टीवी स्टिक के साथ रिमोट भी ऑफर कर रही है, जिसमें वॉइस कमांड के लिए गूगल असिस्टेंट सपॉर्ट दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here