रोहित शेट्टी के जन्मदिन पर होगा फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट का ऐलान

रोहित शेट्टी निर्देशित कॉप ड्रामा फिल्म ‘सूर्यवंशी’ काफी समय से चर्चा में हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री  कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म इसी साल 2 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म को एक नई तारीख पर रिलीज किया जायेगा।
फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी के जन्मदिन पर यानी 14 मार्च को किया जायेगा। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी।
फिल्म ‘सूर्यवंशी’ रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स की चौथी किस्त है। इसके पहले रोहित शेट्टी ने कॉप ड्रामा पर आधारित अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ और ‘सिंघम 2’ और रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिम्बा’ को निर्देशित किया है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में अक्षय कुमार डीसीपी ‘वीर सूर्यवंशी’ के किरदार में हैं।
फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो रोल में है। फिल्म में जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है। फिल्म के निर्माता करण जौहर और रोहित शेट्टी हैं। फिल्म को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here