वायरल हुईं मलाइका अरोड़ा की ग्लैमरस तस्वीरें

अपनी फिटनेस के साथ-साथ अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपनी दो खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट हैं,जबकि दूसरी कलर। इन तस्वीरों में मलाइका व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं।
इसके साथ ही उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा-‘सभी ब्लैक एंड व्हाइट है। ग्रे कलर का कोई शेड्स नहीं होता है।’
तस्वीरों में मलाइका का ग्लैमरस अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं। सोशल मीडिया पर मलाइका की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। मलाइका बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अपनी फिटनेस से कोई समझौता नहीं करती और हर दिन योग करती हैं। मलाइका अक्सर अपने फिटनेस के साथ-साथ अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को भी लेकर चर्चा में रहती हैं।
दोनों को अक्सर कई मौकों पर साथ देखा जाता है। मलाइका अरोड़ा आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म ‘पटाखा’ के एक गाने में नजर आईं थी। इसके बाद वह साल 2020 में सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ में जज की भूमिका में नजर आईं।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here