आईसीसी महिला टी20 विश्व कप: भाग्य ने हमारा साथ दिया: वेदा

नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में बारिश के चलते भारत की जीत पर टीम की मध्य क्रम की बल्लेबाज़ वेदा कृष्णामूर्ति का मानना है कि यह सब भाग्य की वजह से हुआ है।
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला बिना किसी बॉल के बारिश के चलते धुल गया। जिसके बाद अपने चारों ग्रुप मैच जीतने वाली भारतीय टीम  को फाइनल में जगह मिल गई। इसके बाद क्रिकेट जगत में भारत की फाइनल में जगह पर सवाल उठने लगे।
वेदा ने कहा, “यह सब भाग्य की वजह से हुआ है और मैं भाग्य में बहुत ज्यादा विश्वास रखती हूं। मुझे लगता है यह जैसे होना चाहिए था, वैसे ही हुआ है।”
“फाइनल में पहुंचना ग्रुप स्टेज में बेहतरीन खेलने का इनाम है। मौसम हमारे हाथ में नहीं है।”
फाइनल में भारत का सामना चार बार की चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया से आठ मार्च को होगा। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here