आपत्तिजनक ट्वीट को लाइक करना पड़ा भारी, ऑल्ट बालाजी को मांगनी पड़ी माफी

बिग बॉस के घर में शहनाज गिल को जो प्यार मिला उसका नतीजा ये है कि उनकी फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त हो गई है। शहनाज के फैन्स उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, वो उनके खिलाफ एक शब्द नहीं सुन सकते हैं। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। जहां शहनाज के खिलाफ एक ट्वीट को लाइक करने के चक्कर में ऑल्ट बालाजी को दिन में तारे देखने पड़ गए।

Advertisement

हुआ ये कि सिद्धार्थ शुक्ला का नया शो ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ जल्द ही ऑल्ट बालाजी पर रिलीज होने वाला है। इस बीच ऑल्ट बालाजी के ट्विटर हैंडल से शो से जुड़ा हुआ एक आपत्तिजनक ट्वीट लाइक हो गया जिसे देखकर शहनाज गिल के फैंस भड़क गए। कई यूजर्स ने ऑल्ट बालाजी ऐप को अनइंस्टॉल कर दिया तो कुछ ने इसकी रेटिंग को निगेटिव रिव्यूज दिए। मामला बढ़ता देख ऑल्ट बालाजी के सोशल मीडिया अकाउंट को देख रही एजेंसी ने इस पूरे मामले को गलती से हुई घटना बता माफी मांगी है।

डिजिटल और सोशल मीडिया एजेंसी ऑटम वर्ल्डवाइड ने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसे ऑल्ट बालाजी ने रीट्वीट किया है उन्होंने लिखा कि ‘हम ऑटम, ओआरम ऑल्ट बालाजी के सोशल मीडिया को मैनेज करते हैं। बीती रात को हमारे टीम के एक सदस्य से गलती से शहनाज के बारे में एक ट्वीट लाइक हो गया जो कि ठीक नहीं था। हम प्रशंसकों और कलाकारों को सबसे ज्यादा सम्मान देते हैं और किसी को ठेस पहुंचाने का हमारा कभी भी इरादा नहीं था।’

हम एक्टर, ऑल्ट बालाजी और सभी प्रशंसकों से विनम्र माफी मांगते हैं. हमने इसपर सख्त कार्रवाई की है जिससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि यह दोबारा कभी ना हो। हम माफी मांगते हैं यह पूरी तरह से हमारी तरफ से हुआ है ना कि ऑल्ट बालाजी की ओर से। हम उम्मीद करते हैं कि आप ऑल्ट बालाजी और उनके शोज को ढेर सारा प्यार देते रहेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here