भोपाल। भोपाल में एक नौ दिन की बच्ची(नवजात) कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।इस बच्ची का जन्म सुल्तानिया अस्पताल में हुआ था, जहां दो नर्सों में पहले ही कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। इस बच्ची के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके मां-बाप का भी कोरोना टेस्ट कराया गया, फिलहाल उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
भारत में कोरोना वायरस के कुल 17,265 पुष्टि के मामले सामने आए हैं, जिनमें 543 मौतें भी शामिल हैं।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 2546 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।
फिलहाल, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढकर 1407 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस से 72 मौतें हो चुकी है, वहीं 131 लोग ठीक भी हुए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इंदौर में 890 और भोपाल में अब तक 214 मामले सामने आए हैं।