रूपाली गांगुली ने पर्दे की सासू मां अल्पना बुच को लेकर किया खुलासा, कही ये बात

रूपाली गांगुली शो अनुपमा में अनुपमा की भूमिका निभा रही हैl रुपाली गांगुली की यह भूमिका काफी पसंद की गई है और इसके चलते यह शो टीआरपी में अक्सर नंबर वन रहा हैl अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह असल जीवन में सेट पर किसके ज्यादा सबसे ज्यादा करीब हैl

Advertisement

रूपाली गांगुली टीवी अभिनेत्री हैं और उन्होंने अनुपमा शो के माध्यम से टीवी पर वापसी की हैl अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह सेट पर सबसे ज्यादा किसके करीब हैंl उन्होंने अल्पना बुच का नाम लिया हैl उन्होंने यह भी कहा कि अल्पना उनके बहुत करीब हैl इस बारे में बताते हुए रूपाली गांगुली कहती है, ‘अल्पना बहुत अच्छी एक्ट्रेस है और बहुत अच्छी महिला हैl वह मेरी बहन की तरह है और एक सशक्त महिला हैl’

अल्पना शो में रूपाली गांगुली की सासू मां लीला शाह की भूमिका निभाती हैl दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक साथ ली हुई तस्वीरें भी शेयर करते हैंl एक इंटरव्यू में रूपाली गांगुली ने यह भी कहा कि मां बनने के चलते पर्दे पर उन्हें मां की भूमिका निभाने में सरलता हुईl

इस बारे में बताते हुए वह कहती है, ‘मां बनने के चलते मुझे कई सारी चीजें करने में सरलता हुईl मुझे वह भावना समझ में आती है और उनकी समझ अच्छे से हुईl मैं हमेशा कहती हूं कि मां एक नाम नहीं है, और ना ही यह एक टाइटल हैl यह एक भावना है और मेरे मां बनने के बाद इस चीज का और विकास हुआ हैl मैं बहुत ही ज्यादा दुलार करने वाली हूंl मैं लोगों से घुलना मिलना पसंद करती हूंl मुझे सकारात्मकता पसंद हैl’

रूपाली गांगुली ने अनुपमा शो के माध्यम से टीवी पर वापसी की हैl वह सभी की चहेती हैं। रूपाली गांगुली की एक्टिंग सभी को पसंद आती हैl रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here