माधुरी दीक्षित और जूही चावला ने क्यों नहीं की बॉलीवुड स्टार से शादी? जानें जवाब

अक्सर बॉलीवुड सितारों से फैन्स को ऐसी उम्मीदें होती हैं कि वो किसी सितारे से ही शादी करेंगे, लेकिन जब ऐसा नहीं होता है तो वो हैरान रह जाते हैं और इसके पीछे की वजह जानने के लिए आतुर रहते हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारों माधुरी दीक्षित और जूही चावला ने भी जब किसी बॉलीवुड सेलेब से शादी नहीं की थी तो सभी फैन्स हैरान रह गए थे।

Advertisement

करण जौहर के शो में दिया था जवाब
आखिरी माधुरी और जूही ने फिल्म इंडस्ट्री से दूर किसी और से शादी क्यों की? इस सवाल का जवाब दोनों अभिनेत्रियों ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में दिया था। जूही और माधुरी 2014 में करण जौहर के शो में पहुंची थीं और कई अन्य सवालों के साथ ही उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया था।

1995 में जूही और 1999 में माधुरी की हुई थी शादी
बता दें कि जूही चावला ने साल 1995 में इंडस्ट्रलिस्ट जय मेहता से शादी की थी, जबकि माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉ. श्रीराम नेने से। करण जौहर ने अपने शो में माधुरी और जूही से पूछा था कि आप दोनों ने ही बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के साथ काम किया लेकिन शादी बॉलीवुड के बाहर के शख्स के साथ की, ऐसा क्यों?

जूही का जवाब सुनकर हंस पड़े माधुरी और करण
करण के सवाल पर माधुरी ने कहा था,’मैंने शाहरुख और सलमान के साथ काफी काम किया, आमिर के साथ दो फिल्में की। लेकिन मैं किसी को भी इतना पसंद नहीं करती थी कि शादी कर लूं। मेरे पति मेरे असली हीरो हैं।’ वहीं जूही ने कहा था, ‘जय मेरे लिए फूल, कार्ड्स और गिफ्ट्स भेजते थे, मैं उनसे आकर्षित थी।’

इसके आगे जूही ने मजाक में कहा, ‘मुझे नहीं लगता था कि मैं किसी ऐसे शख्स को अपने पति के रूप में देख पाती जो मुझसे ज्यादा बार बार शीशा देखता।’ जूही की बात सुनकर माधुरी और करण भी हंस पड़ते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here