अविका गौर ने ठुकराया फेयरनेस क्रीम का एड, कहा- गोरेपन का मतलब सुंदरता नहीं

सीरियल बालिका बधु से घर-घर में पहचान बनाने वाली अविका गौर ने फेयरनेस क्रीम के एड को ना बोल कर फैन्स का दिल जीत लिया है। अविका का कहना है कि समय के साथ ब्यूटी क्रीमों ने जो इमेज बनाई है उसे देखें तो लगेगा कि सुंदरता का मतलब ही गोरापन है, पर मैं इससे सहमत नहीं हूं। अविका ने तीन फेयरनेस क्रीम ब्रांडों की डील को रिजक्ट कर दिया है।

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान अविका ने कहा, ‘मैं फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन नहीं कर सकती हूं। ब्यूटी क्रीम्स ने लंबी अवधि में एक मत बना दिया है कि गोरेपन का मतलब सुंदरता व सफलता है और यह आत्मविश्वास देता है लेकिन यह सच नहीं है, मैं इससे सहमत नहीं हूं। आत्मविश्वास हमारे काम की नैतिकता और ज्ञान से आता है।’ उन्होंने कहना है, ‘एक समाज के तौर पर हम एक रंग को आदर्श नहीं मान सकते हैं, इसमें बदलाव होना चाहिए।’

सुंदरता का मतलब गोरापन नहीं

दरअसल, हाल ही में अविका को फेयरनेस क्रिम के विज्ञापन करने के कई ऑफर्स मिले थे। हालांकि, उन्होंने फेयरनेस के इन विज्ञापनों को करने से मना कर दिया। उनका कहना है कि खूबसूरत बनाने वाली क्रीमों का मानना है कि गोरेपन का मतलब सुंदरता होता है और वह इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं है।

मुझे पैसा की नहीं चिंता 

उनका कहना है कि समाज में किसी के साथ रंग के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इस सोच को बदलना चाहती हूं। मुझे विज्ञापन से मिलने वाले पैसों की चिंता नहीं है। ऐसी चीजें समाज पर बुरा प्रभाव डालती है। इसलिए मैंने इन विज्ञापनों को करने से मना कर दिया है। हाल ही में उनका एक वीडियो सॉन्ग भी आया था, जिसमें वह आदिल खान के साथ नजर आई थीं।’

दक्षिण सिनेमा कर रहीं काम

आपको बता दें कि अविका गौर को बालिका वधु से पॉपुलैरिटी मिली थी। अब ये एक्ट्रेस दक्षिण सिनेमा में काम करती हैं। उनकी वहां पर अलग पहचान बन चुकी है। अविका सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। आजकल वो अपनी तस्वीरों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here