मुंबई। एक्टर गुलशन देवैया ने अपनी पत्नी कैलिरोई तजीएफ्टा से तलाक ले लिया है। गुलशन ने इस बात की पुष्टि हाल ही में इंटरव्यू में की है और कहा है कि उनकी 8 साल की शादीशुदा जिंदगी का अब अंत हो चुका है। गुलशन देवैया ने कहा, ‘हम काफी समय से अलग हैं। हम दोनों का तलाक हो चुका है पर हम बिल्कुल ठीक और खुश हैं। बहुत सोच समझकर यह कदम उठाया है। इस वक्त हम इतना ही बोलना चाहते हैं, क्योंकि यह हमारी निजी जिंदगी का मामला है। तभी हम लोगों ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट या फेसबुक पोस्ट व ट्विटर पर इससे संबंधित कुछ जानकारी साझा नहीं की है। बाकी सब कुछ ठीक है। हमारे बीच कोई अनबन नहीं है। इसके आगे कुछ पूछिए मत। मैं अभी बताने की हालत में नहीं हूं।’

गुलशन बोले-‘अकेले रहने का आदी हूं’: गुलशन ने आगे कहा, ‘इस लॉकडाउन में मैं अकेले अपने घर पर रहता हूं। वह अपने घर पर अकेले रहती हैं। हम लोग अलग-अलग रह रहे हैं। तलाक हो चुका है तो साथ रहने का कोई मतलब नहीं है। वैसे भी इस चीज को काफी वक्त हो चुका है। इसकी जानकारी बस हमारे दोस्तों और रिश्तेदार को थी। किसी से हमने डिस्कस नहीं किया और इसकी जरूरत भी नहीं थी। हालांकि हम लोग पब्लिक फिगर हैं तो लोगों को हमारी निजी जिंदगी में भी जानने की इच्छा रहती है और कई पब्लिक फिगर सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी शेयर करते हैं। हम लोगों ने ऐसा करना जरूरी नहीं समझा। मैं अकेले रहने का बहुत आदी हूं। हम दोनों मानसिक और शारीरिक तौर पर बिल्कुल सही है। बस इतना ही कहना चाहेंगे। थैंक्यू।’
2012 में की थी शादी: गुलशन और कैलिरोई ने दो साल के रिलेशनशिप के बाद 2012 में शादी की थी। कैलिरोई ग्रीस से हैं और पेशे से एक्ट्रेस हैं। वहीं, गुलशन ने शैतान, हेट स्टोरी, हंटर, मर्द को दर्द नहीं होता जैसी फिल्मों में काम किया है।