Abhinav Shukla ने रोहित शेट्टी को समझाया साइंस, क्या नॉलेज कर पाएगी…

टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 11 को शुरू होने में सिर्फ 5 दिन बाकी है. वहीं, फैंस इस शो के लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 17 जुलाई से प्रीमियर होने जा रहे इस टीवी शो के कई प्रोमो मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, वहीं, हाल ही में रिलीज किए गए एक प्रोमो वीडियो में एक्स ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट Abhinav Shukla शो के होस्ट रोहित शेट्टी को स्टंट के पीछे की साइंस समझाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बातचीत के दौरान Abhinav Shukla उन्हें अपने स्टंट की मुश्किलों के बारे में समझा रहे थे. जैसा कि फैंस जानते हैं कि अभिनव को साइंस की काफी जानकारी है और वह हर चीज को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखते हैं. Bigg Boss में भी फैंस उनका ये अंदाज देख चुके हैं, लेकिन क्या साइंस को लेकर उनकी नॉलेज खतरों के खिलाड़ी में उनकी मदद कर पाएगी?

अभिनव को जो स्टंट करना था, इसमें उन्हें काफी ज्यादा ऊंचाई पर एक रैंप पर खड़े होना था. लेकिन जब वह ऊपर पहुंचकर उस रैंप पर खड़े हुए तो ये कांपने लगा. Rohit Shetty से बातचीत के दौरान Abhinav Shukla ने कहा, ‘सर वो जो नीचे का प्लैंक है. वो कांपता है. साइंस में पढ़ा था कि जब दो बॉडीज वाइब्रेट करती हैं तो रेजोनेंस आ जाती है. जो कि बहुत घटिया बात है.’

Abhinav Shukla की बातें सुनकर पहले तो Rohit Shetty सिर पकड़कर जमीन पर बैठ जाते हैं और फिर वह नीचे ही बैठ जाते हैं. अभिनव की बातें सुनकर सभी कंटेस्टेंट भी हंसना शुरू कर देते हैं. जमीन पर बैठे-बैठे Rohit Shetty कहते हैं कि अभी मुझे समझ में आया कि Bigg Boss में सलमान भाई ऐसे क्यों हो जाते हैं. ये कहते हुए रोहित शेट्टी जमीन पर ही लेट जाते हैं. बता दें कि प्रोमो वीडियो में Abhinav Shukla को ‘ज्ञानचंद’ कहा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here