रोल से खुश न होकर शरत चले गए थे चेन्नई, इसके बाद रजा मुराद ने फैला दी थी अफवाह

बॉलीवुड अभिनेता शरत सक्सेना हाल ही में विद्या बालन की फिल्म शेरनी में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इन सबके बीच शरत सक्सेना ने बॉलीवुड के मशहूर वरिष्ठ कलाकार राज मुराद को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शरत का कहना है कि रजा मुराद उनके बारे में ऐसी अफवाह फैला रहे हैं कि शरत ने काम करना छोड़ दिया है।

Advertisement

शरत सक्सेना ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट रेडिफ को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर को लेकर लंबी बात की। उन्होंने कहा, क्योंकि मैं मस्कुलर बॉडी वाला इंसान था, मुझे एक्शन कैरेक्टर के तौर पर काम मिलता था। मैं फिल्मों में बहुत लड़ता था। मैं हीरो से पीटा जाता था। काला पत्थर में मैंने तीन हीरो (अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा) के साथ काम किया था।’

शरत सक्सेना ने आगे कहा, ‘हर हीरो आता, मुझे पीटता, खुद को हीरो के रूप में स्थापित करता और फिल्म को आगे बढ़ाता। मैं फिल्म का पंचिंग बैग था, और यह मेरे करियर के पहले 35 वर्षों की मेरी जिंदगी की कहानी थी। मुझे जिस तरह की भूमिकाएं मिल रही थीं, उससे मैं असंतुष्ट था, इसलिए मैं दक्षिण भारत चला गया, जहां मैंने कई फिल्मों में विलेन की भूमिकाएं भी निभाईं।’

शरत सक्सेना ने आगे कहा, ‘एक दिन मुझे पता चला कि आमिर खान ने मेरी फिल्म गुलाम में एक भूमिका के लिए सिफारिश की, लेकिन किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया क्योंकि उन्हें लगा कि मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया। आमिर ने भले ही मेरा नाम सुझाया था, लेकिन उन्होंने मुझसे संपर्क नहीं किया क्योंकि किसी ने उन्हें बताया था कि मैं चेन्नई शिफ्ट हो गया हूं। वह व्यक्ति रजा मुराद थे। उन्होंने यह अफवाह फैलाई थी कि मैं अब बॉम्बे में नहीं रहता। इसलिए उन्होंने मुझसे संपर्क नहीं किया।’

इसके अलावा शरत सक्सेना ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री यंग कलाकारों की है और फिल्मों में बूढ़े या किसी सीनियर का किरदार करने के लिए सबसे पहले अमिताभ बच्चन को रोल ऑफर किए जाते हैं। जबकि उनके जैसे अन्य कलाकारों को स्क्रैप समझा जाता है। उन्होंने कहा कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री युवाओं की इंडस्ट्री है, यहां बूढ़े लोगों की जरूरत नहीं है।

दुर्भाग्य से, हम मर नहीं रहे हैं। हम अभी भी जीवित हैं और हम अभी भी काम करना चाहते हैं। आपको क्या लगता है कि इस इंडस्ट्री में बूढ़े लोगों के लिए कितनी भूमिकाएं लिखी जाती हैं? बूढ़े लोगों के लिए लिखी गई सभी अच्छी भूमिकाएं अमिताभ बच्चन को जाती हैं। जो भी स्क्रैप बचा है, वह मेरे जैसे लोगों को दिया जाता है। और हम उन्हें ज्यादातर समय मना कर देते हैं। तो मेरे जैसा व्यक्ति जितना काम कर सकता है वह लगभग शून्य है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here