तीसरा टी-20 आज: 5 बैट्समैन के साथ बड़ा स्कोर बनाना टीम इंडिया के लिए चुनौती

कोलंबो। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और निर्णायक मैच आज कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। 3 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी उसकी बल्लेबाजी है। 9 अहम खिलाड़ियों के आइसोलेशन में जाने के बाद टीम के पास सिर्फ 5 बल्लेबाज बचे हैं।

Advertisement

कप्तान शिखर धवन को इस मैच में भी उन्हीं के साथ उतरना होगा। वहीं पिछले मैच में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल हो गए थे। उनकी जगह अर्शदीप सिंह या इशान पोरेल में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ लगातार छठी सीरीज जीतने का मौका
टीम इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ लगातार छठी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीतने का मौका है। भारतीय टीम अब तक एक बार भी श्रीलंका से द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच इससे पहले 7 टी-20 सीरीज खेली गई हैं। इसमें भारत ने 6 सीरीज जीती हैं। 2009/10 में हुई सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। इसके बाद से टीम इंडिया ने सभी सीरीज जीती हैं।

भारत शानदार फॉर्म में, जीत के साथ लय में लौटी श्रीलंका
इधर, भारतीय टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में है। उसने 24 जुलाई 2019 से लेकर अब तक 29 मैच खेले हैं। इसमें से 19 मुकाबलों में जीत हासिल की। टीम को 7 मैचों में हार मिली और 2 मैच टाई रहे। 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। टीम इंडिया अपने पिछले 6 टी-20 मैचों में से 4 जीत चुकी है।

श्रीलंका की बात करें तो टीम 24 जुलाई 2019 से 22 टी-20 मैच खेल चुकी है। इसमें से उसने सिर्फ 6 मैच में जीत हासिल की, जबकि 15 मैचों में श्रीलंकाई टीम हार चुकी है। 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। श्रीलंका अपने पिछले 6 में से 5 टी-20 मैच भी हार चुका है। पिछला मैच जीतने से उसका आत्मविश्वास बढ़ा है।

भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा
भारतीय टीम की बात करें तो पिछले मैच में 6 गेंदबाज खिलाए थे। हालांकि इसका फायदा नहीं मिला और टीम 132 रन जैसे कम टोटल को डिफेंड नहीं कर सकी। इस मैच में भी टीम 6 गेंदबाजों के साथ ही उतरेगी, पर मैच जीतने के लिए धवन, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन और नीतीश राणा को अच्छी बैटिंग करनी होगी। वहीं भुवनेश्वर कुमार को डेथ ओवर में अच्छी बॉलिंग करनी होगी।

श्रीलंका उसी टीम के साथ मैदान पर उतर सकता है
श्रीलंका के लिए भी यह मैच महत्वपूर्ण है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह उनकी आखिरी सीरीज है। ऐसे में टीम के पास भारत जैसी मजबूत टीम को सीरीज में हराकर आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका होगा। श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी है। उन्हें पहले क्वालिफाइंग राउंड भी खेलना है। श्रीलंकाई टीम इस मैच में भी उसी टीम के साथ उतर सकती है, जो पिछले मैच में खेली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here