नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी पाकिस्तान दौरा कैंसल कर दिया है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जिस दिन दौरे का पहला मैच खेला जाना था, उसी दिन एनजेडसी ने सिक्योरिटी थ्रेट का हवाला देकर पूरा दौरा कैंसल कर दिया था। इसके बाद ईसीबी ने कहा था कि वह पाकिस्तान दौरे को लेकर अपना फैसला जल्द सुनाएगा। सोमवार को ईसीबी ने यह दौरा कैंसल करने का फैसला लिया।
ईसीबी के फैसले पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर काफी भड़के हुए हैं। अख्तर ने कहा कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को समझ में आ जाना चाहिए कि उसके लिए कोई स्टैंड नहीं लेगा और उन्हें खुद अपने लिए स्टैंड लेना होगा। अख्तर ने साथ ही कहा कि अगर वह पीसीबी चीफ होते तो आने वाले समय में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जाते।
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। अख्तर ने कहा, ‘आप हमारे पूरे देश की इमेज खराब कर रहे हैं, आप यह दिखाना चाहते हैं कि हमारी आर्मी और इंटेलिजेंस आपकी रक्षा नहीं कर सकते हैं। मैं अगर पीसीबी चीफ होता तो आने वाले समय में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के दौरे पर नहीं जाता और सिक्योरिटी थ्रेट का ही हवाला देता।’
अख्तर ने आगे कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत से 24 अक्टूबर को है, लेकिन उससे बड़ा मुकाबला 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। पूरी टीम को मिलकर न्यूजीलैंड को धूल चटानी चाहिए। पहले पीसीबी अपना सिलेक्शन ठीक कर ले और उन तीन-चार लड़कों को टीम में जगह दे, जो बाहर हैं। गुस्सा निकालने का सही समय होगा, पाकिस्तान टीम को अब यही करना होगा। पाकिस्तान ने इससे बुरे समय को देखा है हम फिर वापसी करेंगे। हम इसका बदला लेंगे वर्ल्ड कप जीतकर।’