Photo IPL: हम डूबे तो हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे

पॉइंट टेबल में सबसे नीचे और पिछले 4 मैच लगातार हार रही सन राइजर्स हैदराबाद ने राजस्‍थान रॉयल्स की राहों में कांटे बिछा दिए हैं। असल में सोमवार तक IPL की सभी 8 टीमों ने 10-10 मैच खेल लिए। अब पॉइंट टेबल में 4 टीमें ऐसी हैं जो 10 में से 4 मैच जीतकर 8-8 अंक हासिल कर चुकी हैं।

Advertisement

राजस्‍थान के पास मौका था कि वह लगातार हार रही हैदराबाद को हराकर चौथे स्‍थान पर पहुंच जाए और पंजाब, मुंबई और कोलकाता से आगे निकल जाए, लेकिन 9 में से सिर्फ 1 मैच जीतने वाली हैदराबाद ने ऐसा होने नहीं दिया। हैदराबाद ने अपने 10वें मैच में जीत हासिल की। आइए इस मैच की कहानी शुरू करते हैं।

राजस्‍थान के लिए ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल अच्छा खेल रहे थे। इस तस्वीर में उनके शानदार अंदाज को देख सकते हैं। उन्होंने 21 गेंद में 5 चौकों की मदद से 30 रन बनाए थे। 22वीं गेंद में उन्होंने बॉलर संदीप शर्मा को एक करारा छक्का मारा, लेकिन 23वीं गेंद में क्लीन बोल्ड हो गए। छक्का मारने के बाद अगली गेंद पर जब वे आउट हुए तो उनका मुंह बन गया और संदीप शर्मा उन्हें तिरछी नजर से देखते हुए मुस्कुराते रहे।
राजस्‍थान के लिए ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल अच्छा खेल रहे थे। इस तस्वीर में उनके शानदार अंदाज को देख सकते हैं। उन्होंने 21 गेंद में 5 चौकों की मदद से 30 रन बनाए थे। 22वीं गेंद में उन्होंने बॉलर संदीप शर्मा को एक करारा छक्का मारा, लेकिन 23वीं गेंद में क्लीन बोल्ड हो गए। छक्का मारने के बाद अगली गेंद पर जब वे आउट हुए तो उनका मुंह बन गया और संदीप शर्मा उन्हें तिरछी नजर से देखते हुए मुस्कुराते रहे।
संजू सैमसन को इस मुकाबले की अहमियत मालूम थी। वे दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बैटिंग करने आ गए थे। तब से लेकर 20वें ओवर की दूसरी गेंद तक वे क्रीज पर डटे रहे। सैमसन ने 16वें ओवर में सिद्धार्थ कौल की बॉलिंग पर 2 छक्के और 2 चौके जड़कर 20 रन लिए। फिर 17वें ओवर में भुवनेश्वर को चौका जड़ा। तब उनके शॉट को देखकर कमेंट्रेटर इतने खुश हुए कि उनके मुंह से निकला- ओए-होए-होए...। संजू 20वें ओवर में स्ट्रगल करते दिखे। इस ओवर में उनसे एक भी बाउंड्री नहीं लगी। 20 रन देने वाले सिद्धार्थ कौल ने उन्हें आउट कर दिया।
संजू सैमसन को इस मुकाबले की अहमियत मालूम थी। वे दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बैटिंग करने आ गए थे। तब से लेकर 20वें ओवर की दूसरी गेंद तक वे क्रीज पर डटे रहे। सैमसन ने 16वें ओवर में सिद्धार्थ कौल की बॉलिंग पर 2 छक्के और 2 चौके जड़कर 20 रन लिए। फिर 17वें ओवर में भुवनेश्वर को चौका जड़ा। तब उनके शॉट को देखकर कमेंट्रेटर इतने खुश हुए कि उनके मुंह से निकला- ओए-होए-होए…। संजू 20वें ओवर में स्ट्रगल करते दिखे। इस ओवर में उनसे एक भी बाउंड्री नहीं लगी। 20 रन देने वाले सिद्धार्थ कौल ने उन्हें आउट कर दिया।
ये हैदराबाद के संदीप शर्मा हैं। एक कैच पकड़ने के लिए वे उल्टे कदम, बिना पीछे देखे हुए करीब 15-17 कदम तक भागते चले गए। अंत में खुद को गेंद के नीचे पहुंचा दिए, लेकिन गेंद उनके हाथ के बजाए पेट पर आकर गिरी। कैट छूटने के बाद बॉलर जेसन होल्डर को छोड़कर पूरी हैदराबाद टीम उन्हें देखकर मुस्कुरा रही थी। अगली तस्वीर में हम होल्डर का रिएक्‍शन भी दिखा रहे हैं।
ये हैदराबाद के संदीप शर्मा हैं। एक कैच पकड़ने के लिए वे उल्टे कदम, बिना पीछे देखे हुए करीब 15-17 कदम तक भागते चले गए। अंत में खुद को गेंद के नीचे पहुंचा दिए, लेकिन गेंद उनके हाथ के बजाए पेट पर आकर गिरी। कैट छूटने के बाद बॉलर जेसन होल्डर को छोड़कर पूरी हैदराबाद टीम उन्हें देखकर मुस्कुरा रही थी। अगली तस्वीर में हम होल्डर का रिएक्‍शन भी दिखा रहे हैं।
जब संदीप शर्मा से कैच छूटा तो बॉलर होल्डर ने अजीब रिएक्‍शन दिया। होल्डर के साथ तस्वीर में दिख रहे दोनों बैट्समैन संजू सैमसन (दाएं) और महिपाल लोमरोर (बाएं, बॉलर होल्डर के एकदम करीब) भी संदीप शर्मा को उत्सुकता भरी नजरों से देख रहे थे।
जब संदीप शर्मा से कैच छूटा तो बॉलर होल्डर ने अजीब रिएक्‍शन दिया। होल्डर के साथ तस्वीर में दिख रहे दोनों बैट्समैन संजू सैमसन (दाएं) और महिपाल लोमरोर (बाएं, बॉलर होल्डर के एकदम करीब) भी संदीप शर्मा को उत्सुकता भरी नजरों से देख रहे थे।
इस तस्वीर में बाईं ओर हाथ फैलाए लंबे कद के ‌खिलाड़ी क्रिस मॉरिस हैं। इन्हें 2021 की IPL नीलामी में राजस्‍थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा था, लेकिन एक जरूरी मैच में इन्होंने 1 ओवर में 18 रन खर्च कर डाले। इसमें जेसन रॉय ने इन्हें 3 चौके मारे और चौथा चौका रॉय के पैड में लगकर चला गया।
इस तस्वीर में बाईं ओर हाथ फैलाए लंबे कद के ‌खिलाड़ी क्रिस मॉरिस हैं। इन्हें 2021 की IPL नीलामी में राजस्‍थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा था, लेकिन एक जरूरी मैच में इन्होंने 1 ओवर में 18 रन खर्च कर डाले। इसमें जेसन रॉय ने इन्हें 3 चौके मारे और चौथा चौका रॉय के पैड में लगकर चला गया।
इस तस्वीर में बाईं ओर दिख रहे गेंदबाज राजस्‍थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया हैं। वे विकेट लेने के बाद अक्सर आक्रामक तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। फील्ड में लगातार अपने साथी खिलड़ियों को चियर-अप करते हैं, लेकिन आजकल इनके अपने सितारे गर्द‌िश में चल रहे हैं। इनके ओवर में जेसन रॉय ने 3 चौके और 1 छक्का मारा। ओवर में इन्होंने कुल 21 रन दिए।
इस तस्वीर में बाईं ओर दिख रहे गेंदबाज राजस्‍थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया हैं। वे विकेट लेने के बाद अक्सर आक्रामक तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। फील्ड में लगातार अपने साथी खिलड़ियों को चियर-अप करते हैं, लेकिन आजकल इनके अपने सितारे गर्द‌िश में चल रहे हैं। इनके ओवर में जेसन रॉय ने 3 चौके और 1 छक्का मारा। ओवर में इन्होंने कुल 21 रन दिए।
बॉलिंग में बुरी तरह पिटने के बाद क्रिस मॉरिस फील्डिंग के जरिए टीम में अपने सेलेक्‍शन को जायज साबित करने में लगे रहे, लेकिन यहां भी गेंद उनको पहुंच बाहर रही। पूरी कोशिश के बाद भी वे इस गेंद को बाउंड्री के पार जाने से नहीं रोक सके।
बॉलिंग में बुरी तरह पिटने के बाद क्रिस मॉरिस फील्डिंग के जरिए टीम में अपने सेलेक्‍शन को जायज साबित करने में लगे रहे, लेकिन यहां भी गेंद उनको पहुंच बाहर रही। पूरी कोशिश के बाद भी वे इस गेंद को बाउंड्री के पार जाने से नहीं रोक सके।
ये बांग्लादेशी बॉलर मुस्तफिजुर रहमान हैं। राजस्‍थान के लिए खेलते हैं। फास्ट बॉलिंग करते हैं, लेकिन मैच में उन्होंने प्रयोग किया और इतनी स्लोवर गेंद फेंक दी कि न बैट्समैन को समझ आई और न कीपर संजू सैमसन को। गेंद बॉलर के हाथ से निकलने के बाद सीधे बाउंड्री लाइन के पार चली गई। अंपायर ने बाई में 4 रन एड करने को कहा।
ये बांग्लादेशी बॉलर मुस्तफिजुर रहमान हैं। राजस्‍थान के लिए खेलते हैं। फास्ट बॉलिंग करते हैं, लेकिन मैच में उन्होंने प्रयोग किया और इतनी स्लोवर गेंद फेंक दी कि न बैट्समैन को समझ आई और न कीपर संजू सैमसन को। गेंद बॉलर के हाथ से निकलने के बाद सीधे बाउंड्री लाइन के पार चली गई। अंपायर ने बाई में 4 रन एड करने को कहा।
और ये मैच खत्म होने के बाद का वह लम्हा है जब राजस्‍थान रॉयल्स हार चुकी थी और कप्तान संजू विपक्षी टीम से हाथ मिला रहे थे। इस दौरान आप भुवनेश्वर के चेहरे पर मुस्कुराहट देख सकते हैं। असल में ये एकदम वैसा ही था कि- हम डूबे तो हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे।
और ये मैच खत्म होने के बाद का वह लम्हा है जब राजस्‍थान रॉयल्स हार चुकी थी और कप्तान संजू विपक्षी टीम से हाथ मिला रहे थे। इस दौरान आप भुवनेश्वर के चेहरे पर मुस्कुराहट देख सकते हैं। असल में ये एकदम वैसा ही था कि- हम डूबे तो हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे।
ये तस्वीर भी एकदम वही कहानी बयां करती है। हार के बाद सैमसन जब पवेलियन लौट रहे थे तो होल्डर उन्हें रास्ते में रोकर सहानुभूति देने लगे। असल में संजू ने वाकई जबर्दस्त पारी खेली थी। लेकिन उनकी टीम हार गई। फिर राजस्‍थान के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी था। एक जीत से वे पॉइंट टेबल में सीधे चौथे स्‍थान पर पहुंच जाती, लेकिन फिलहाल 6वें स्‍थान पर खिसक गई है।
ये तस्वीर भी एकदम वही कहानी बयां करती है। हार के बाद सैमसन जब पवेलियन लौट रहे थे तो होल्डर उन्हें रास्ते में रोकर सहानुभूति देने लगे। असल में संजू ने वाकई जबर्दस्त पारी खेली थी। लेकिन उनकी टीम हार गई। फिर राजस्‍थान के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी था। एक जीत से वे पॉइंट टेबल में सीधे चौथे स्‍थान पर पहुंच जाती, लेकिन फिलहाल 6वें स्‍थान पर खिसक गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here