नई दिल्ली। Facebook, WhatsApp और Instagram जैसी सर्विस का ठप होना एक फैशन की तरह हो गया है। बता दें कि अभी एक हफ्ता नहीं हुआ है कि जब Facebook, Instagram और WhatsApp की सर्विस दुनियभर में 6 घंटों तक बाधित रही थी। इससे यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
लेकिन अब एक बार फिर से Facebook, WhatsApp और Instagram दो घंटें के लिए बंद हो गयी थी। यह घटना बीते शुक्रवार की है। बता दें कि Facebook, Instagram और WhatsApp के डाउन होने की घटना 21.30 GMT यानी भारतीय समयानुसार शनिवार की सुबह करीब 2 बजे हुई, जिसे 6 बजे तक फिक्स कर दिया गया है। ऐसे में भारत जैसे देशों में Facebook, Instagram और WhatsApp के डाउन होने का कम असर देखा गया है।
Facebook ने दी सफाई
पिछली बार की तरह ही Facebook ने एक बार फिर से सर्विस डाउन होने के चलते यूजर्स से माफी मांगी है और कहा कि उसकी तरफ से प्रॉब्लम को फिक्स कर दिया गया है। ऐसे में यूजर्स दोबारा से Facebook, WhatsApp और Instagram को पहले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।