जीमेल और आउटलुक जैसे पॉप्युलर ईमेल सर्विस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सावधान होने की जरूरत है। यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई जिसके मुताबिक, जालसाज ईमेल के जरिए खतरनाक लिंक्स भेज रहे हैं। अगर आप ईमेल के झांसे में आ जाते हैं तो आपको ना सिर्फ अपनी पर्सनल जानकारी, बल्कि पैसों से भी हाथ धोना पड़ सकता है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह खतरनाक ईमेल आपको दिखने में एक ऑफिशियल मेल जैसा लगेगा।
लालच देकर यूजर्स को बनाया जा रहा शिकार
रिपोर्ट के मुताबिक, जीमेल और आउटलुक यूजर्स को लालच देकर शिकार बनाया जा रहा है। हैकर्स ईमेल में गिफ्ट कार्ड होने का दावा करते हैं। इसमें कहा जाता है कि गिफ्ट कार्ड क्लेम करने के लिए यूजर्स को एक सर्वे में हिस्सा लेना होगा। लिंक पर क्लिक करने या सर्वे में हिस्सा लेने से आपको पर्सनल जानकारी चोरी होने का खतरा रहेगा।
कैसे पहचानें फर्जी है मेल?
अगर आपको पास भी कोई गिफ्ट कार्ड या इनाम जीतने का मेल आता है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है। ईमेल असली है या नकली, यह पहचानने के हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं। इस तरह के मेल अक्सर आपको किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं। कई बार मेल में बड़ी धनराशि का जिक्र किया जाता है, जबकि आपने ऐसे किसी भी ड्रॉ में हिस्सा नहीं लिया होता। इसके अलावा, अक्सर जालसाज मेल लिखते समय स्पेलिंग और ग्रामर की भी गलतियां करते हैं।