ओटीटी पर आई अतरंगी रे, अक्षय कुमार की 3री फिल्म

हर दूसरे महीने एक फिल्म देने वाले अभिनेता अक्षय कुमार की निर्देशक आनन्द एल राय के साथ वाली पहली फिल्म अतरंगी रे लम्बे समय से बनकर तैयार है। अक्षय कुमार की दूसरी फिल्मों के सिनेमाघरों में आने की घोषणा के बावजूद इस फिल्म को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई थी कि यह कब सिनेमाघरों में आएगी।

Advertisement

इसी को देखते हुए कहा जाने लगा था कि यह अक्षय कुमार की यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर आएगी और आज अक्षय कुमार ने स्वयं इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए यह जानकारी दी है कि यह फिल्म डिज्जी प्लस हॉटस्टार पर आगामी 24 दिसम्बर को प्रदर्शित की जाएगी।

ओटीटी पर आई अतरंगी रे, अक्षय कुमार की 3री फिल्म
बेलबॉटम और सूर्यवंशी के बाद इस साल अक्षय की यह तीसरी फिल्म है, जो दर्शकों के बीच पहुंचेगी। वहीं, सीधे ओटीटी पर आने वाली अक्षय की तीसरी फिल्म है। इससे पहले 2020 में लक्ष्मी भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। अक्षय ने फिल्म के नये पोस्टर शेयर करके रिलीज तारीख का एलान किया। इसके साथ उन्होंने लिखा कि एक प्रेम कहानी से अधिक जादुई कुछ भी नहीं है। अतरंगी रे ऐसी ही कहानी है। फिल्म का ट्रेलर आज यानी बुधवार को रिलीज किया जाएगा।
ओटीटी पर आई अतरंगी रे, अक्षय कुमार की 3री फिल्म
फिल्म के पोस्टर्स काफी अतरंगी हैं। एक पोस्टर पर अक्षय, सारा और धनुष अपने-अपने किरदारों को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। वहीं, दूसरे पोस्टर पर धनुष और सारा के किरदार शादी के बाद फोटो खिंचवाते दिख रहे हैं। धनुष का अपनी मस्ती में हंसना और सारा का सोना कहानी के रोमांच की मिसाल है। वहीं, उनके पीछे आशीर्वाद देने के अंदाज में खड़े रिश्तेदार इस तस्वीर के लिए एक अपनापन जाहिर करते हैं।
गौरतलब है कि अतरंगी रे इस साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली थी, मगर पैनडेमिक की वजह से फिल्म की रिलीज स्थगित कर दी गयी थी। अतरंगी रे के जरिए अक्षय पहली बार सारा अली खान और धनुष के साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here