लीड्स। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जुवेंटस टीम के साथी जियोर्जियो चिएलिनी ने चैंपियंस लीग में रोनाल्डो के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। चिएलिनी ने कहा है कि जब चैंपियंस लीग की बात आती है तो पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो अपने खेल को एक अलग ही स्तर पर ले जाते हैं।
क्रिस्चियन वीरी से इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान चिएलिनी ने कहा कि क्रिस्टियानो अच्छा कर रहा है, हालांकि घुटने की समस्या के कारण वह डेढ़ महीने तक परेशान रहे,लेकिन अब उन्होंने अपने खेलने के तरीके को बदल दिया है। बड़े मैचों में उनका प्रदर्शन बेहतर हो जाता है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि छोटी टीमों के खिलाफ उनका प्रदर्शन सामान्य हो, लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ वह अविश्वसनीय है। चैंपियंस लीग में वह एक अलग तरह के खिलाड़ी हैं और जब इस लीग में वह खेलते हैं तो उनके खेलने का तरीका एक अलग स्तर पर चला जाता है।
वर्ष 1996 के बाद से पहली बार जुवेंटस चैंपियंस लीग के खिताब की दौड़ में है। कोरोनोवायरस के कारण जब लीग को स्थगित किया गया तो ल्योन के खिलाफ जुवेंटस ने राउंड ऑफ-16 का पहला लेग मैच गंवा दिया था। बता दें कि रोनाल्डो पांच बार चैंपियंस लीग जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने आखिरी बार 2018 में रियल मैड्रिड को चैंपियंस लीग का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 35 वर्षीय रोनाल्डो ने इस सत्र में जुवेंटस के लिए 32 मैचों में 25 गोल किए हैं।