Huawei की ओर से ग्लोबली उसके Huawei Y8p स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है, कंपनी की ओर से यह Huawei Y8p स्मार्टफोन एक लेटेस्ट स्मार्टफोन है। आपको बता देते हैं कि ऐसा लग रहा है कि चीन में पिछले साल लॉन्च हुए Huawei Enjoy 10s स्मार्टफोन को ही रीब्रांड करके इस मोबाइल फोन यानी Huawei Y8p को लॉन्च किया गया है।
आपको बता देते हैं कि Huawei Y8p स्मार्टफोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ ही 4,000mAh क्षमता की बैटरी से भी लैस है। आपको बता देते हैं कि नया Huawei Model स्मार्टफोन Kirin 710F प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन में आपको एक वाटरड्राप नौच भी नजर आ रहा है। इसके अलावा फोन में आपको इसी नौच पर एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल रहा है।
Huawei Y8p स्मार्टफोन को कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जहां से इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है, आपको बता देते हैं कि अभी तक इस मोबाइल फोन की कीमत के बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है।
हालाँकि अगर हम गैजेट 360 की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन की कीमत BYN 549 यानी लगभग Rs 17,100 के आसपास होने वाली है, इस मोबाइल फोन की सेल भी इस रिपोर्ट के अनुसार 29 मई को शुरू होने वाली है। हालाँकि इसकी कीमत और उपलब्धता अन्य देशों में जल्द ही आने जी संभावना है. इस मोबाइल फोन को ब्रीदिंग क्रिस्टल और मिडनाइट ब्लैक रंगों में लिया जा सकता है।