इस अभिनेता ने एक गर्भवती औरत की मदद की तो पुलिस ले गई थाने, गाड़ी भी जब्त

रणवीर शौरी एक भारतीय अभिनेता और पूर्व वीजे हैं। फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी (2002) से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद से, उन्होंने जिस्म (2003) और लक्ष्य (2004) जैसी कई हाई-प्रोफाइल फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों जैसे कि ट्रैफिक सिग्नल, भेजा फ्राई (2007) और महत्वपूर्ण और व्यावसायिक हिट मिथ्या (2008) में अभिनय किया है।

Advertisement

रणवीर शौली लीड रोल में तो नहीं लेकिन सपोर्टिंग रोल में काफी पसंद किए गये हैं। हाल ही में रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक  ट्वीट करके मुंबई पुलिस के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर  की हैें। शौरी ने दावा किया है कि मुंबई पुलिस ने उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया और 8 घंटे तक पुलिस स्टेशन में इंतजार करवाया। इस घटना ने उन्हें काफी परेशान किया।

पूरी कहानी का जिक्र करते हुए रणवीर शौरी ने कहा कि मेरे घर में काम करने वाले नौकर की पत्नी गर्भवती थी। पत्नी की तबीयत बिगड़ता देख मैंने नौकर को अपनी कार दे दी क्योंकि बाहर कोई कोई ऑटो-रिक्शा मिल नहीं रहा था। ऐसे में मैंने उसकी मदद के लिए गाड़ी दी लेकिन गाड़ी को रास्ते में पुलिस ने रोक लिया। पुलिस के लोगों मे एक पुलिसवाले का ये मानन था कि प्रेग्नेंट औरत के बच्चे की डिलीवरी इमरजेंसी नहीं है।

रणवीर शौरी ने आगे ट्वीट ने लिखा कि पुलिस ने थाने में बिठाए रखा मेरी गाड़ी जब्त कर ली। मैं लगातार पुलिसवालों से बात करता रहा लेकिन 3 घंटे तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। न ही कोई सुनवाई। 8 घंटे बाद मेरी गाड़ी को छोड़ा गया। मैंने लॉकडाउन के दौरान एक गर्भवती औरत की मदद करने के लिए गाड़ी दी थी। पुलिस के एक अफसर की मनमानी से मेरे आठ घंटे खराब हुए और मानसिक तनाव भी। रणवीर ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के इस बर्ताव से मैं बहुत ही ज्यादा हैरान और परेशान हूं और साथ ही दुखी हूं। आप लोग मुझे सलाह दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here