किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के लिए केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनके घर की सालाना आय 3 लाख रुपये से कम है। जो टैक्स के दायरे में नहीं आती हो।

Advertisement

इतना ही नहीं बीजेपी सरकार उन लोगों को महिला समृद्धि योजना के तहत अनुदान देगी जो सरकारी नौकरी नहीं करते हों, और कोई अन्य सरकारी वित्तीय सहायता नहीं प्राप्त भी ले रहे हो।

गौरतलब है कि BJP और पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान जोर शोर से दावा किया था कि दिल्ली में सरकार बनने पर ‘महिला समृद्धि योजना’ को लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत दिल्ली की हर महिला के खाते में प्रति महीने 2500 रुपये दिया जाएगा। पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च से महिला समृद्धि योजना लागू करने का वादा किया था।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने अनुमान लगाया है कि लगभग 15-20 लाख महिलाए मानदंडों को पूरा करेंगी। एक अधिकारी ने बताया कि योजना के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए कई दौर की बैठकें हुई हैं। कल तक कैबिनेट नोट तैयार हो जाएगा, जिसके बाद इसे मंत्रिपरिषद से मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

दिल्ली सरकार इस योजना के रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईटी विभाग पोर्टल के साथ ही एक अलग सॉफ्टवेयर बना रहा है जिसके जरिए एलिजिबल महिलाओं की पहचान करने के लिए उनके फॉर्म को वेरिफाई किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here