देशभर में कल मनाई जाएगी ईद, मुख्तार बोले- जगह बदली है जज्बा नहीं

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच मुसलमानों का सबसे बडा पाक त्योहार ईद कल पूरे देश में मनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि मैं अपनी जिंदगी में पहली बार नमाज़ घर पर पढ़ूंगा। जगह बदलेगी पर जज्बा नहीं। ये बात सही है कि कोरोना की जो चुनौतियां हैं उसकी वजह से रमज़ान से जुड़े फर्ज़ हैं वो सब लोगों ने घर पर पूरे किए। मुझे पूरी उम्मीद है कि लोग ईद भी घर पर ही मनाएंगे।
मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे कहा कि जिस तरह से रमज़ान में सभी लोगों ने मिलकर इंसनियत और मुल्क की बेहतरी के लिए दुआ मांगी है। उसी तरह ईद में भी हम यही दुआ करेंगे कि जल्द ही पूरे देश को इस कहर से निजात मिले और हम सब बेहतर तरीके से अपनी जिंदगियों को आगे बढ़ा सकेंगे। 25 मई को मनाई जाएगी ईद ईद उल फित्र दुनियाभर में मनाने जाने वाले सबसे पवित्र मुस्लिम त्योहारों में से एक है।
भारत और अरब देशों में लोग बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ ईद के एक दिन पहले शाम को चांद का दीदार करने के बाद ईद का त्योहार मनाते है। केरल और जम्मू-कश्मीर में आज ईद मनाई जा रही है। वहीं बाकी पूरे देश में सोमवार यानी 25 मई को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा। लोग देश में कोरोना संकट के चलते हुए ईद की नमाज घरों में ही अदा करेंगे। बता दें कि देश के बाकी हिस्सों में अब 24 मई रविवार को चांद के दिख जाने के बाद 25 मई 2020 ईद मनाई जाएगी।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here