जोगी के निधन पर छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक, झंडा आधा झुका रहेगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर राज्य में तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। अगले तीन दिनों तक तिरंगा झंडा आधा झुका रहेगा। दूसरी तरफ जोगी के निधन के समाचार के बाद से राज्यभर के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।  प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन को छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए एक बड़ी राजनीतिक क्षति बताया है। जोगी के निधन पर राज्य में तीन दिवसी राजकीय शोक का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और इस दौरान कोई भी शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे।
स्वर्गीय जोगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजूत जोगी के भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम सभी प्रदेशवासियों की यादों में वो सदैव जीवित रहेंगे। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी के देहांत से हृदय को गहरा दुख पहुंचा है। उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। आज अजीत जी के साथ प्रदेश का एक राजनीतिक इतिहास समाप्त हो गया है। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति व शोक-संतप्त प्रियजनों को धैर्य प्रदान करें।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here