लखीमपुर-खीरी: लॉक डाउन ने पौने तीन करोड़ के डीजल-पेट्रोल की डेली बिक्री पर लगाया ब्रेक

लखीमपुर-खीरी। कोरोना ने लोगों के पेट्रोल डीजल पर हो रहे खर्चे पर ब्रेक लगा दिया है। लॉकडाउन के चलते वाहनों पर लगी रोक से रोजाना जिले में वाहनों में डीजल पेट्रोल के तौर पर खर्च होने वाली करीब पौने तीन करोड़ रुपए की बचत हो रही है। लॉकडाउन में पेट्रोल पम्प की डीजल की ब्रिकी जहां पचास प्रतिशत कम हुई है वहीं पेट्रोल की बिक्री 75 प्रतिशत से अधिक कम हो गई है।
 जिले भर में करीब ढाई लाख से भी अधिक निजी और सार्वजनिक वाहन हैंं। निजी वाहनों की बात करें तो एक बाइक में औसतन 100 से 150 रुपए का पेट्रोल पड़ ही जाता है। वहीं कार की बात करें तो इसका औसतन एक दिन में 500 रुपए का तेल पड़ता ही है। इस तरह से जिलेभर में इन वाहनों के जरिए पेट्रोल की बिक्री एक दिन की करीब 15,840,000 रुपए होती है, वहीं डीजल के रूप में रोजाना इसकी बिक्री 11,340,000 रुपए की आम दिनों में होती है।
लॉक डाउन के चलते मौजूदा समय में पेट्रोल की बिक्री 75 प्रतिशत और डीजल की बिक्री 50 प्रतिशत कम हो गई है। डीजल की बिक्री गांव क्षेत्र में कृषि कार्य होने की वजह से तब भी सही हो रही है। इस तरह से रोजाना पेट्रोल पदार्थ की तौर पर रोजाना जिले में 2 करोड़ 71 लाख 80 हजार रुपए वाहन न चलने के चलते लोगों के बच रहे हैं।
सेल्स अधिकारी इंडियन ऑइल खीरी चितांश सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के चलते डीजल और पेट्रोल की बिक्री काफी कम हो गई है। डीजल की 50 प्रतिशत और पेट्रोल की 75 प्रतिशत कमी हुई है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here